अचार्यतुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर
*तेरापंथ युवक परिषद – उधना संचालित*
उधना,गोड़ादरा,भेस्तान,सचिन चारों सेंटर पर पेम्पलेट वितरण प्रचार प्रसार का एक अच्छा माध्यम *ATDC प्रभारी ललित चंडालिया, सहप्रभारी रोनक श्री श्रीमाल, जिमी पितलिया,ATDC प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढ़ीलीवाल* आप सभी के श्रम एवं सहयोग से पेम्पलेट तैयार हुए आप सभी की पेम्पलेट बनाने में मुख्य भूमिका रही पेम्पलेट में प्राइस लिस्ट एवं चारों सेंटर की जानकारी अंदर का संपूर्ण विवरण *आप सभी के श्रम से तैयार हुआ और एक सुंदर पेम्पलेट तैयार हो पाया उधना परिषद ने 20000 पेम्पलेट प्रिंट करवाए गए है* चारों सेंटर के अलग-अलग पेम्पलेट बनवाया गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो सके और आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर उधना द्वारा संचालित चारों सेंटर सुचारू रूप से प्रचार प्रसार हो सके और गतिमान बन सके पुनः ATDC प्रभारी ललित चंडालिया, सहप्रभारी रौनक श्री श्रीमाल, जिमी पितलिया, ATDC प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढ़ीलीवाल एवं टीम आप सभी के प्रति धन्यवाद |