मुनि मुलतानमल स्वामी की 14 वीं पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का आयोजन किया
रात्रि में हुआ भक्ति संध्या का आयोजन
जसोल – 10 दिसम्बर 2021
श्री जैन पारस भवन सेवा समिति जसोल के तत्वावधान में संतदास मुनि मुल्तानमल जी स्वामी की चैदहवीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे नाकोडा रोड स्तिथ श्री पारस भवन में स्मृति सभा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान भगवतसिंह जसोल, अध्यक्षता सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, ठाकुर प्रवीणसिंह जसोल, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, सी.आई. बाबुलाल रैगर, ओसवाल समाज जसोल अध्यक्ष अशोककुमार ढ़ेलडिया, पुखराज तलेसरा, देवराज बुरड़, हुक्मीचंद बुरड़ एवं समिति अध्यक्ष मूलचंद सालेचा ने शिरकत की।
समिति के मंत्री महेंद्र भुतानी ने बताया कि आयोजक लाभार्थी शा. देवराज अशोककुमार हुक्मीचंद गणपतलाल ललितकुमार रिषभकुमार पूर्वांशकुमार तीर्थकुमार बुरड़ परिवार, जसोल ( जसोल सिल्क मिल्स ) का साफा, माला एवं श्रीफल से बहुमान किया गया साथ ही वर्ष 2024 के लाभार्थी शा. हनुमानचन्द
शांतिलाल महावीरचन्द मुकेशकुमार भंसाली परिवार, जसोल – अहमदाबाद व वर्ष 2025 के लाभार्थी शा. चंदूलाल सुनीलकुमार चौपड़ा, पचपदरा – जोधपुर – कड़पा एवं आजीवन भोजनशाला मिति के दानदाताओं का भी साफा, माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया। कोरोना काल मे समिति के सदस्य शंकरलाल भंसाली, शान्तिलाल सालेचा के स्वर्गवास होने पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित की गई।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासिन अतिथियों द्वारा मुनि मुल्तानमल जी स्वामी ( बाबाजी ) की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। दिनेश डोसी द्वारा बाबाजी द्वारा रचित समरु समरु पारस देव ने…. गीतिका का संगान किया गया। स्वागत भाषण समिति के सरंक्षक शंकरलाल ढ़ेलडिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश बांठिया, प्रकाश श्रीश्रीमाल, जसराज तातेड़, सुरेश डोसी, कवि अशोक
प्रदीप, जितेंद्र J. सालेचा सहित प्रबुद्ध वक्ताओं ने मुनि मुलतानमल स्वामी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष मूलचंद सालेचा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन समिति सदस्य कांतीलाल ढेलड़िया ने किया।
इस अवसर पर चम्पालाल श्रीश्रीमाल, मोहनलाल भंसाली, उपाध्यक्ष राजेन्द्र छाजेड़, मंत्री महेंद्र भुतानी, सह मंत्री कांतिलाल ढ़ेलडिया, गौतमचन्द बोकड़िया, अशोक कुमार भंसाली, महावीर सालेचा, मोतीलाल बालड़, जसराज चौपड़ा सहित समिति के सदस्य उपस्तिथ थे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!