तेयुपउधना द्वारा जन्मोत्सव का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपादित करवाया
5 दिसंबर, रविवार।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा बोराणा निवासी उधना प्रवासी सुधीर डांगी की सुपुत्री हेमाक्षी का प्रथम जन्मदिन जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा मनाया गया। संस्कारको द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद उधना के पदाधिकारी एवं डांगी परिवार द्वारा मंगल भावना यंत्र की स्थापना की गई।
संस्कारक संजय बोथरा ने मंगल भावना यंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं जैन संस्कार विधि से अपना जन्मदिन मना रही हिमाक्षी के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की। तेयुप उधना के उपाध्यक्ष हेमंत डांगी ने जैन संस्कार विधि से अपना जन्मोत्सव मना रही हिमाक्षी के भावि जीवन के लिए शुभकामनाएं मंगलकामनाएं प्रेषित की एवं डांगी परिवार का आभार व्यक्त किया।
संस्कारक जसवंत डांगी ने जैन संस्कार विधि की उपयोगीता समझाई एवं सभी को विधिवत संकल्प करवाया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद उधना के संगठन प्रभारी प्रकाश श्रीश्रीमाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम के अंत में डांगी परिवार की ओर से सुधीर डांगी ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी महानुभावों का एवं जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम को संपादित करा रहे संस्कारको का एवं उधना परिषद का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.