सड़क दुर्घटना में दिगम्बर जैन संत प्रगल्भ सागर महाराज सहित एक सेवादार गंभीर घायल
सागवाड़ा। डूँगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी में क्रेन की टक्कर से जैन संत प्रगल्भ सागर महाराज सहित उनका सेवादार गंभीर घायल हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन संत नंदोड़ गाँव से विहार कर पुनर्वास कॉलोनी आचार्य कंकनन्दी महाराज के दर्शन किये और वहा से व्हील चेयर पर बाँसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के लिए विहार कर लिया था । उनके साथ एक सेवादार भी था । विहार के दौरान सागवाड़ा- गलियाकोट मार्ग पर घोटाद बस स्टेण्ड पर पीछे आ रही क्रेन ने टक्कर मार दी। जिससे जैन संत और उनका सेवादार गंभीर घायल हो गया । जैन संत को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई है वही सेवादार चन्द्रेश जैन भी घायल हो गया है ।वही क्रेन चालक टक्कर मार कर मोके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सागवाड़ा सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोलंकी मई पुलिस बल मौके पर पहुँचे साथ ही जैन समाज के लोग भी बड़ी संख्या में घटना स्थल इकट्ठे हो गये ।
जैन संत को आयुर्वेदिक चिकित्सालय खड़गदा में उपचार हो रहा है वहां से वो चितरी में विश्राम करेंगे। वही सेवादार चन्द्रेश जैन का सागवाड़ा निजी चिकित्सालय मे ईलाज चल रहा है । वही घटना को लेकर पूरे वागड़ क्षेत्र में जैन समाज सहित अन्य समाज मे भी आक्रोश है । वही पुलिस ने क्रेन को जप्त कर कारवाही शुरू कर दी है ।
order priligy online usa xeloda nizoral zalf kruidvat Remember, many foods already have a water content, which contributes to your daily quota
norlutate teva buspirone They claimed he methodically prepared for the attack by practicing at a local shooting range, making frequent visits to a gun store to stock up on ammunition and studying the schedule of the building he carried out the shooting in propecia for sale Renin angiotensin aldosterone system inhibitors RAASi are known to increase the frequency and degree of hyperkalemia and their use is common in those with CKD or heart failure
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.