सुनील चंडालिया बने तेयुप चलथान 2021-23 के शाखा प्रभारी
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में 351 शाखा परिषद किर्यांवित है । उन्ही शाखा परिषद में तेरापंथ युवक परिषद चलथान भी अभातेयूप द्वारा निर्देशित कार्यों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रही है । अभातेयुप द्वारा हर परिषद की सार संभाल एवम निर्देशित कार्यों को हर परिषद तक पहुंचाने के लिए शाखा प्रभारी की नियुक्ति की जाती है । तेरापंथ युवक परिषद चलथान के 2021.23 के शाखा प्रभारी के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा श्री सुनील चंडालिया को चलथान शाखा परिषद का प्रभार सोपा गया । श्री सुनील चंडालिया उधना से समागत है । वर्तमान में अभातेयूप सरगम के राष्टीय प्रभारी के रूप में भी आप सेवाए दे रहे है । आप सहज ,सरल, विनम्र व्यक्तित्व के धनी है । इससे पूर्व भी आप तेयूप चलथान के प्रभारी का प्रभार कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके है । इस खुशी के अवसर पर तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने श्री सुनील चंडालिया का स्वागत अभिनंदन करते हुवे । अभातेयुप राष्टीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा ,महामंत्री श्री पवन मांडोत एवम समस्त प्रबंधक मंडल का हार्दिक आभार प्रकट किया ।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/en-ZA/register?ref=JHQQKNKN