जैन संस्कार विधि द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव-तेयुप चलथान
*अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद* के निर्देशन में तारीख 30 Nov. 2021 मंगलवार रात्रि 10 बजे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन चलथान में परिपूर्ण किया गया।
इस कार्यक्रम में कमलेश बिरानी, भाविक बाबेल, ऋषभ गांधी, विराट खाब्या, ईशानी दक सहित कुल 5 सदस्यो का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया।
संस्कार के रूप में तेयुप चलथान उपाध्यक्ष राकेश दक एवं संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक उपस्थित रहे। नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव विधिवत रूप से मनाया गया ।
तेयुप चलथान मंत्री दीपक खाब्या ने शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की गुरुदेव तुलसी का अवदान जैन संस्कार विधि और उसी अवदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव का आयाम सभी परिषद को दिया है । और तेयूप चलथान द्वारा भी प्रतिमाह सामूहिक जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है । इस सामूहिक जन्मोत्सव में पधारे 5 महानुभाओ के प्रति मंगलकामना प्रेषित की । तेयूप चलथान सहमंत्री बिपिन पितलिया ने सबको शुभकामना देते हुवे कहा की गुरुकृपा सदैव आप पर बनी रहे ।
महिलामंडल मंत्री लता दक एवं ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका बाली खाब्या उपस्थित रहे । तेयुप मंत्री दिपक खाब्या ने सभी साथियों का मुंह मीठा करवाया। मुख्य संस्कार उपाध्यक्ष राकेश दक ने संस्कार टीम की ओर से सभी के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। तेयूप चलथान की और से ATDC सहप्रभारी मनीष दक ने सामूहिक जन्मोत्सव में पधारे सभी महानुभावों का आभार ज्ञापन किया । आज के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक ने की।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/en/register?ref=JHQQKNKN