तेरापंथ धर्मसंघ के दो सिंघाड़ों का आध्यात्मिक मिलन – तेयूप चलथान
परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री सुव्रतकुमारजी ठाणा 3 कड़ोदरा से एवम आज्ञानुवर्ती शिष्या साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी ठाणा 5 पलसाना से आज दिनांक 28 Nov 2021 सुबह 9.15 बजे विहार कर चलथान पधारे । दोनो सिंघाडो का आध्यात्मिक मिलन तुलसी पार्क सोसायटी चलथान में हुआ। महिला मंडल चलथान द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तेरापंथ सभा चलथान परामर्शक श्री तेजमल नौलखा द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। तेयूप चलथान उपाध्यक्ष श्री राकेश दक ने अपने विचार व्यक्त किए। मुनिश्री सुव्रतकुमारजी स्वामी एवम साध्वी श्री चरितार्थप्रभाजी ने चलथान क्षेत्र पर महती कृपा कराकर ज्ञान की गंगा बहाई। कार्यक्रम में वापी, नवसारी, बारडोली, पलसाना, सूरत, पर्वत पाटिया कामरेज एवम आसपास के श्रावक समाज उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन सभा मंत्री श्री सुरेशचंद्र पितलिया ने किया। आभार ज्ञापन तेयूप मंत्री दीपक खाब्या ने किया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।
Monitor Closely 1 marijuana will increase the level or effect of conjugated estrogens by affecting hepatic intestinal enzyme CYP3A4 metabolism can i buy priligy in usa