तेरापंथयुवक परिषद उधना का दो दिवसीय गुरु दर्शन प्रवास

23,नवम्बर मंगलवार।

            तेरापंथ युवक परिषद उधना का दो दिवसीय गुरु दर्शन प्रवास का आयोजन किया गया। 23 नवम्बर सायं 5:00 बजे तेरापंथ भवन उधना से प्रस्थान कर सारोली विराजित मुनि श्री मुनीसुव्रत कुमार जी आदि ठाणा 3 के दर्शन कर एवं मुनि श्री के मंगल पाठ सुनकर तेरापंथ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन के लिए प्रस्थान किया। 24 नवम्बर प्रातः 9:00 बजे तेरापंथ के प्रथम आचार्य आचार्य श्री भिक्षु स्वामी के समाधि स्थल सिरियारी पहुंच कर युवक परिषद के सभी सदस्यों ने सामायिक एवं ओम भिक्षु जय भिक्षु का जाप किया। 25 नवंबर को प्रातः 7:30 बजे सनवैली स्कूल बेंगू से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगू इस 4 किलोमीटर के विहार में तेरापंथ युवक परिषद उधना के 20 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। गुरुदेव के रास्ते के विहार में तेयुप उधना द्वारा बैनर के माध्यम से गुरुदेव का 2023 का उधना पदार्पण के लिए पूरी युवाशक्ति ने करबद्ध निवेदन किया। तत्पश्चात मुख्य मुनि महावीर मुनि, दिनेश मुनि, योगेश मुनि, मुख्य नियोजका जी, साध्वीवयाॅ जी एवं सभी साधु साध्वी के दर्शन सेवा का लाभ लिया। दोपहर 3:30 बजे युवक परिषद उधना के सभी सदस्यों ने गुरुदेव के दर्शन सेवा का लाभ लिया इस दौरान ते युक्त उधना द्वारा 2023 सुरत प्रवास के दौरान उधना में गुरुदेव का जन्मोत्सव एवं पटोत्सव उधना को मिले इसके लिए मुनि श्री मुनीसुव्रत कुमार जी द्वारा रचित एक गीतिका के माध्यम से गुरुदेव के सामने पूरी युवाशक्ति ने गुरुदेव को उधना पधारने के लिए करबद्ध निवेदन किया इस दौरान तेरापंथ युवक परिषद उधना के अध्यक्ष मनीष दक तेरापंथ युवक परिषद उधना की सभी गतिविधियों के बारे में गुरुदेव को जानकारी दी। गुरुदेव ने पूरे युवा शक्ति को आशीर्वाद देकर मंगल पाठ सुनाया।

One thought on “तेरापंथ युवक परिषद उधना का दो दिवसीय गुरु दर्शन प्रवास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *