PRESS NOTE–सादर प्रकाशनार्थ

=========================

गुरु की दृष्टि ही मेरे जीवन की सृष्टि है — मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी

 

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

चातुर्मास संपन्नता के अवसर पर तेरापंथ भवन पर्वत पाटिया में संबोधन

◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆

 

महा तपस्वी शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी का चातुर्मास संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पर्वत पाटिया द्वारा मंगल भावना समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन, पर्वत पाटिया में किया गया।

  इस अवसर पर विशाल श्रावक समुदाय को संबोधित करते हुए मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ने कहा – पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी अहिंसा यात्रा के माध्यम से जन-जन को सद्भावना का संदेश दे रहे हैं। नैतिकता एवं नशा मुक्ति के अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पूज्य गुरुदेव के संदेश को आगे बढ़ाने हेतु हम भी मनसा, वाचा, कर्मणा निरंतर प्रयत्नशील हैं। क्योंकि, गुरु की दृष्टि ही हमारे जीवन की सृष्टि है। मुनि श्री का चातुर्मास उधना एवं पर्वत पाटिया क्षेत्र का संयुक्त चातुर्मास था,जिस के संदर्भ में मुनि श्री ने बताया उधना एवं पर्वत पाटिया दोनों क्षेत्र के मध्य हमें कोई भेद नहीं दिखाई देता है। दोनों क्षेत्रों में प्रगाढ़ आस्थावान श्रावक है। दोनों क्षेत्र पूज्य गुरुदेव की आज्ञा के आराधक है। दोनों क्षेत्रों के श्रावकों में अच्छी भक्ति भावना है।मैं दोनों क्षेत्रों के आध्यात्मिक उत्कर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। मुनि श्री ने बिलिमोरा चातुर्मास हेतु विराजित मुनि श्री आलोक कुमार जी एवं सिटीलाइट में विराजित साध्वी श्री लब्धि श्री जी द्वारा प्राप्त शुभकामना एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। पूज्य आचार्य श्री के 2023 में होने वाले सूरत पदार्पण के अवसर पर उधना एवं पर्वत पाटिया दोनों क्षेत्रों को अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो ऐसी मंगल कामना भी व्यक्त की। मुनि श्री मंगल प्रकाश जी एवं शुभम कुमार जी ने चातुर्मास के दौरान श्रावक समुदाय की उत्कृष्ट धर्माराधना के संदर्भ में खुशी व्यक्त की।

   तेरापंथी सभा पर्वत पाटिया के अध्यक्ष श्री कमल जी पुगलिया, महासभा प्रभारी श्री नानालाल जी राठौड़ महासभा कार्यसमिति सदस्य श्री अनिल जी चंडालिया, तेरापंथी सभा उधना के उपासक प्रभारी श्री अर्जुन जी मेड़तवाल, सेवा प्रभारी श्री नेमीचंद जी कावड़िया, सह मंत्री श्री मुकेश जी बाबेल, श्री कांतिलाल जी वडेरा, श्रीमती सीमा डांगी, श्रीमती ललिता पारख, श्री हसमुखभाई मेहर, चंद्रप्रकाश जी परमार, महिला मंडल, कन्या मंडल आदि ने प्रासंगिक मंगल भावना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन श्री कुलदीप जी कोठारी ने किया।

 

 

*संकलन — अर्जुन मेड़तवाल*

*उपासक प्रभारी , तेरापंथी सभा, उधना (सूरत)*

 

*पूर्व प्रिन्ट मीडिया विभाग प्रमुख,*

*अणुव्रत महासमिति, नई दिल्ली*

 

*दिनांक : 21-11-2021*

 

🙏🙏🙏🌸 🌸 🌸🙏🙏🙏

3 thoughts on “गुरु की दृष्टि ही मेरे जीवन की सृष्टि है — मुनि श्री मुनिसुव्रत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *