अभातेयुप राष्टीय महामंत्री श्री पवन मांडोत का हुआ स्वागत अभिनंदन – *तेयूप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्टीय महामंत्री श्री पवन जी मांडोत का आज दिनांक 21 Nov. 2021 दोपहर 12.30 बजे ATDC चलथान तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया । अभातेयुप राष्टीय महामंत्री जी आज ATDC और तेयूप चलथान की सार संभाल हेतु पधारे । कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र द्वारा हुई । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने आदरणीय महामंत्री जी एवम उनके साथ पधारे सूरत एवम बारडोली क्षेत्र से अभातेयूप सदस्यो का स्वागत अभिनंदन करते हुवे ATDC चलथान के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
आदरणीय महामंत्री जी ने तेयूप चलथान में हो रही गतिविधियों की सराहना करते हुवे कहा की अब से पहले तेयूप चलथान के नाम से सभी अनभिज्ञ थे । परंतु वर्तमान में तेयूप चलथान द्वारा हो रहे कार्यों से सभी को प्रेरणा मिलती है संख्या की दृष्टि से भले परिषद छोटी है पर कार्य करने की क्षमता बहुत है । आदरणीय महामंत्री जी के साथ आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमति चंदा मांडोत , अभातेयूप सदस्य श्री दीपक रांका ,श्री अरविंद भाई ,श्री मनीष दक ,श्री रौनक सरनोत एवम बारडोली परिषद से श्री राजेश चोरड़िया ,श्री संजय बडोला भी पधारे ।
स्वागत के क्रम में तेयूप चलथान से उपाध्यक्ष मनोज कावड़िया ,मंत्री दीपक खाब्या ,सेवा प्रभारी अमृत पितलिया ,महावीर धूपिया ,विनोद कोठारी ,श्री बालचंद दक ,महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमति मीना नौलखा एवम जागरूक कन्या मंडल चलथान की उपस्थित रही । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.