बैंड बाजा , विदाई धुन व हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा महाश्रमण जी की विदाई में आकर्षण का केन्द्र बने
20 November 2021
आचार्य श्री महाश्रमण जी का अपनी धवल सेना के साथ आदित्य विहार भीलवाड़ा से सुबह 8.41बजे मंगल विहार हुआ
भीलवाड़ा , 20 नवम्बर। आचार्य श्री महाश्रमण जी का अपनी धवल सेना के साथ आदित्य विहार भीलवाड़ा से सुबह 8.41बजे मंगल विहार हुआ. विहार से पूर्व शहनाई वादकों ने गेट पर विदाई धुनें बजायी तथा बेंड बाजा ने धवल ड्रेस में विदाई गीत से पूरी धवल सेना को विदाई दी. भीलवाड़ा वासियों का उत्साह देखने लायक था।
साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी व साध्विओं को विदाई देते हए कई महिलाओं की आँखों में अश्रुधारा बह रही थी. आचार्य श्री कोटा की तरफ तो साध्वीप्रमुखा जी का काफिला किशनगढ़ की तरफ बढ़ा।
आचार्य महाश्रमण जी के काफिले पर हेलीकॉपटर से कागज़ के फूलों की वर्षा प्रवास व्यवस्था समिति ने की जिसको देखकर सभी हतप्रभ रह गए। चार माह के प्रवास में दो सौ से ऊपर साध्वियां – साधू व समणियों ने एक दूसरे से खमत खामाणा किया। वही श्रावक समाज व संत समाज ने भी आपस में खमत खामाणा किया। आचार्यश्री ने सबको मंगल पाठ सुनाया तो स्वयं आचार्य श्री ने साध्वीप्रमुखा जी से मंगल पाठ सुना व अपने अपने रास्ते विदा हुए। भारी संख्या में श्रावक समाज विदाई में उपस्थित हुआ तो अनेक लोग पाद विहारी बने।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?