मुनि सुव्रतकुमार जी स्वामी के चातुर्मास परिसंंपनता की विहार सेवा में – तेयूप चलथान
तेरापंथ धर्मसंघ के ग्याहरवे अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री सुव्रतकुमार जी स्वामी ठाणा 3 का पर्वत पटिया स्थित तेरापंथ भवन में चतुर्मासिक पावन प्रवास था । जो कल 19 Nov 2021 को संपन्न हुआ । ओर 20 Nov 2021 को सुबह 8.15 बजे तेरापंथ भवन पर्वत पाटिया से विहार कर शुभम हाइट पर पधारना हुआ । तेरापंथ युवक परिषद चलथान की टीम ने भी मुनि श्री की विहार सेवा का लाभ लिया ।
मुनि श्री का आज 3 km का विहार रहा । तेरापंथ समाज चलथान की अर्ज पर मुनि श्री ने चलथान पावन प्रवास की अनुमति फरमाते हुवे कुछ ही दिनों में चलथान पावन प्रवास करेंगे फरमाया । विहार सेवा में आज पर्वत पटिया से तकरीबन 200 सेवाभावी सदस्यो की उपस्थिति रही । आसपास श्रद्धा के क्षेत्र उधना ,पांडेसरा ,से भी श्रावको ने विहार सेवा का लाभ लिया ।
विहार सेवा में चलथान से सभा पूर्व अध्यक्ष श्री रामलाल चंडालिया ,श्री सुरेशचंद्र नौलखा , तेयूप परामर्शक श्री राकेश चोरड़िया , तेयूप पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील नौलखा ,वर्तमान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ,उपाध्यक्ष राकेश दक ,सेवा प्रभारी अमृत पितलिया , तेयूप सदस्य सुमित नौलखा एवम महिला मंडल की विशेष उपस्थिति रही । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक एवम सहप्रभारी शुभम नौलखा ने दी ।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.