तेयुप उधना द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला संपादित करवाई

29 अक्टूबर,शुक्रवार।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना के संस्कारको द्वारा तेरापंथ युवक परिषद लिंबायत की दीपावली पूजन कार्यशाला जैन संस्कार विधि से संपादित करवाई।

कार्यक्रम की शुभ शुरुआत तेयुप उधना के संस्कारों को द्वारा नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई। तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद लिंगायत के पदाधिकारी एवं महिला मंडल के पदाधिकारी द्वारा मंगल भावना यंत्र की स्थापना की गई। संस्कारक संजय बोथरा ने मंगल भावना यंत्र का महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया। संस्कारक अरुण चंडालिया एवं सुनील चंडालिया ने विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा सभी को तिलक मौली बांधकर एवं मांगलिक गुड़ खिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। संस्कारों को द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कैसे किया जाए एवं जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन का महत्व समझाया। संस्कारक सुनील चंडालिया ने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की एवं जैन संस्कार विधि से कार्यशाला को संपादित करा रहे संस्कारको काएवं तेरापंथ युवक परिषद लिंबायत का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद उधना ।कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ युवक परिषद लिंबायत के मंत्री सुधीर डांगी ने पधारे हुए सभी मेहमानों का एवं जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम को संपादित करा रहे तेरापंथ युवक परिषद के तीनों संस्कारको का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

2 thoughts on “तेयुप उधना द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *