तेयुप उधना द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला संपादित करवाई

24अक्टूबर,रविवार।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना के संस्कारको द्वारा तेरापंथ युवक परिषद चलथान की दीपावली पूजन कार्यशाला जैन संस्कार विधि से संपादित करवाई।

कार्यक्रम की शुभ शुरुआत तेयुप उधना के संस्कारों को द्वारा नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई। तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद चलथान के पदाधिकारी एवं महिला मंडल के पदाधिकारी द्वारा मंगल भावना यंत्र की स्थापना की गई। संस्कारक मिश्रीमल नंगावत ने मंगल भावना यंत्र का महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया। संस्कारक संजय बोथरा एवं सुनील चंडालिया ने विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा सभी को तिलक मौली बांधकर एवं मांगलिक गुड़ खिलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। संस्कारों को द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कैसे किया जाए एवं जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन का महत्व समझाया एवं जैन संस्कार विधि को जन जन तक पहुंचाने का निवेदन किया। संस्कारक सुनील चंडालिया एवं अरुण चंडालिया ने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।तेरापंथ युवक परिषद चलथान की ओर से पधारे हुए सभी मेहमानों का एवं जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम को संपादित करा रहे तेरापंथ युवक परिषद के तीनों संस्कारको का हार्दिक आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में संस्कार को द्वारा भगवान महावीर की आरती की गई।

4 thoughts on “तेयुप उधना द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला संपादित करवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *