अभातेयुप अक्टूबर मीडिया रिपोर्ट में मिला प्रथम स्थान – तेयूप
चलथान
*तेयूप चलथान ने किया समस्त मीडिया जगत के प्रति विनम्र भाव से आभार*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में उनकी 351 शाखा परिषद उनके द्वारा निर्देशित कार्यों को अपने अपने स्तर पर आयोजित करती है एवं उन कार्यों की मीडिया रिपोर्ट अलग-अलग न्यूज़पेपर में प्रकाशित करती है अभातेयूप की ही एक सशक्त शाखा तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा अक्टूबर माह में अपने द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट अलग-अलग न्यूज़पेपर में भेजी । अक्टूबर माह 2021 में 50 बार चलथान परिषद की न्यूज लगी । अभातेयूप द्वारा अक्टूबर माह की मीडिया रिपोर्ट तारीख 19 Nov. 2021 को प्रस्तुत की गई । जिसमे तेरापंथ युवक परिषद चलथान ने 50 न्यूज के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस खुशनुमा अवसर पर तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने तेयुप चलथान मीडिया प्रभारी विकेश दक एवम मीडिया टीम को बधाई देते हुवे अक्टूबर माह में मिले प्रथम स्थान का श्रेय भी उन्हे दिया । समस्त मीडिया जगत एवम मीडिया से जुड़े सभी सम्मानित महानुभाओ का भी आज के इस मौके पर आभार प्रकट किया ।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.