17 नवंबर 2021

अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के तत्वावधान मे आज तेरापंथ भवन सिटी लाईट सूरत में साध्वी श्री लब्धिश्री जी के सानिध्य मे *जीवन विज्ञान दिवस* आयोजित हुआ।

नमस्कार मंत्र उच्चारण के पश्चात साध्वी जिज्ञासा श्रीजी व साध्वी श्री आलोक प्रभाजी ने मंगलाचरण में जीवन विज्ञान गीत : विध्या के प्रांगण मे… का संगान किया ।

जीवन विज्ञान संयोजक गौतम गादिया ने सबका स्वागत किया तथा जीवन विज्ञान द्वारा कैसे जीवन को कलात्मक बना सकते है ,? विस्तार से समझाया।

साध्वीश्री लब्धि श्रीजी ने कहा कि बुद्धि कुन्ड का पानी है जितना डालेंगे उतना ही रहेगा, लेकिन प्रज्ञा कुएँ का पानी है जो कभी समाप्त नहीं होता,सभी को प्रज्ञावान बनने की प्रेरणा दी!

जीवन विज्ञान मे छोटे छोटे प्रयोग कराये जाते है जिसके द्वारा अपेक्षित परिवर्तन संभव है जैसे महा प्राण ध्वनि ,श्वास प्रेक्षा ,अनुप्रेक्षा आदि।आज कई स्कूलों मे जीवन विज्ञान कोर्स से हज़ारों विधार्थी लाभान्वित हो रहे है।

तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री हरीशजी कावड़िया,महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमति राखी जी बैद,तेयुप अध्यक्ष गौतम जी बाफना,TPF अध्यक्षा श्रीमति भारती जी छाजेड एवं अणुव्रत सदस्यों की विशेष उपस्थिति के साथ, क़रीब 400 सदस्यों की उपस्थिति रही ।

4 thoughts on “अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के तत्वावधान मे आज तेरापंथ भवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *