कार्यक्रम :-* मेगाशुगर चेक अप कैंप
दिनांक*:- 14 नवेमबर 2021, रविवार
स्थान*:- *आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर – भेस्तान, उधना,गोदाडरा,सचिन
👫 *लाभार्थी*: -25
🧑💼 *कार्यकर्ता*:-ATDC प्रभारी ललित जी चंडालिया,सह प्रभारी रोनक श्रीश्रीमाल एवं जिमी पितलीया, अध्यक्ष श्री मनीष दक़, मंत्री महोदय गौतम अंचलिया , अभातेयुप Atdc राष्ट्रीय प्रभारी अर्पित नाहर ,
🎯 *मेगा सुग़र कैंप करने के लक्ष्य के साथ*, अग्रसर तेरापंथ युवक परिषद् – उधना द्वारा संचालित *आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक के सब सेंटर पर * पर रविवार , दिनांक 14 नवेमबर 2021 को मेगाशुगर चेक अप केंप का आयोजन किया गया ।
यह केंप में सभी सेंटर को मिल के कुल 25 लाभार्थियों ने लाभ लिया , केंप की व्यवस्था में अध्यक्ष मनीष जी दक मंत्री गौतम जी आचलिया ATDC प्रभारी ललित जी चंडालिया, सहप्रभारी रोनक जी श्री श्रीमाल सहप्रभारी जिमी जी पितलिया ओर कार्यकारिणी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। आप सभी की कड़ी मेहनत से यह संभव हो सका है*
ATDC स्टाफ और सभी परिवारों का अच्छा सहयोग मिला,आप सभी का सहयोग इसी तरह ATDC पर मिलता रहे। ATDC सेवा के कार्य में गतिमान है ,आप सभी के अमुल्य सुझाव ATDC के विकास में योगभुत बन सकते हैं। *आप सभी का पुनः तेरापंथ युवक परिषद की ओर से खूब-खूब आभार व्यक्त करता हूं।*
🏵️ *तेरापंथ युवक परिषद* 🏵️
*उधना*
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.