जसोल में मंगल भावना समारोह का आयोजन

जसोल – 17 नवम्बर 2021

 

आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य मुनि श्री धर्मेश कुमार के सान्निध्य में ऐतिहासिक सफलतम चातुर्मास की परिसम्पनत्ता पर मंगल भावना समारोह किया गया।

सर्व प्रथम गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता करते है कि आपने कृपाकर जसोल में मुनिश्री जी का चातुर्मास प्रदान कराया।

मुनि धर्मेश कुमार ने कहा पूज्य प्रवर के निर्देशानुसार चातुर्मास पूर्ण किया। यहाँ के भाई बहनों में बहुत उत्साह व भक्ति, समर्पण, देखने को मिली यहाँ लोगो मे ज्ञान के प्रति जागरूकता व तत्व ज्ञान में बहुत रुचि है जसोल के ज्ञान दर्शन तप देखा है मन प्रसन्न के साथ प्रफुलित हुआ यह आध्यत्मिक धरती है।

मुनिश्री ने बताया गुरुदेव की दृष्टि व इंगित से हमने जसोल चातुर्मास किया यह धरती उर्वरा है यहाँ लोगो मे धर्म के प्रति अच्छी भावना है। आगे फरमाया की हमने गुरुदर्ष्टि के अनुसार 4 माह के चातुर्मास में आपको आध्यात्मिक ज्ञान दर्शन की प्रेरणा प्रदान करने का प्रयास किया यहाँ के भाई बहनों में संघ व संघपति के प्रति अटूट श्रद्धा भक्ति देखने को मिली। लोगो मे धर्म के प्रति अच्छी जागरूकता रहे व अपनी जीवनशैली को आत्मशुद्धि, निर्मल व अच्छा बनाने में तत्तपर रहे। सभी भाई बहनो से 4 माह में हम मुनि श्री के द्वारा आपके मन को ठेस पहुंची हो तो खमतखामना करते है।

सभी भाई बहनों ने पूज्य गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर मुनिश्री के प्रति अपने अपने भावों से शुभकामनाएं व भावी आध्यात्मिक मंगलकामना की। मुनि धर्मेश कुमार ने कई अलग अलग विषयों द्वारा आत्मज्ञान दर्शन की प्रेरणा प्रदान की दिन में प्रवचन के साथ नवकार महामंत्र महाप्राण ध्वनि के बारे में हमे अनुगरित करते रहे। मुनि डॉ. विनोद कुमार, मुनि यशवंत कुमार आदि मुनिवृन्द ने अपने प्रारणादायी विचार व्यक्त किये।

अंत मे हम पूरे समाज की ओर से इन 4 माह में कोई अविनय असाधना हुई हो तो खमतखमना करते है व आपकी आगामी सयंममय गुरु इंगित यात्रा मंगलमय हो लोगो को प्ररेणा देकर अपना व जनजन का कल्याण हो ऐसी भावना हम करते है।

सभा के निवर्तमान अध्यक्ष डुंगरचंद सालेचा, भंवरलाल भंसाली, शंकरलाल ढेलड़िया, गौतमचन्द सालेचा, भूपतराज कोठारी, पारसमल गोलेच्छा, शांतिलाल भंसाली, सुरेंद्रकुमार सालेचा, सम्पतराज चोपड़ा, सुरेश डोसी, प्रवीण भंसाली, पवन छाजेड, मूलचन्द सालेचा, तेयुप अध्यक्ष जितेंद्र मंडोत, जितेंद्र सालेचा, ललित सालेचा, महावीर सालेचा, महिला मंडल अध्यक्ष सोहनीदेवी सालेचा, पुष्पादेवी बुरड़, सुश्री दिव्या बोकड़िया, मानसी सालेचा सहित वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। तेरापंथ महिला मण्डल व कन्या मण्डल द्वारा सामूहिक गीतों के द्वारा मंगलकामना की।

कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री माणकचंद संखलेचा ने किया।

3 thoughts on “जसोल में मंगल भावना समारोह का आयोजन

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *