पौधा वितरण कार्यक्रम – तेयूप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा अभातेयूप सरगम राष्टीय प्रभारी श्री सुनील चंडालिया , तेयूप उधना पूर्व अध्यक्ष श्री मिश्रीमल नगावत ,श्री संजय बोथरा की सम्माननीय उपस्थित में तेरापंथ भवन चलथान में सेवाकिय कार्य निमित पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया । पौधा वितरण कार्यक्रम में तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा की चलथान कड़ोदरा विस्तार एवम आसपास के क्षेत्र इंडस्ट्रियल हब है । वातावरण उससे काफी हद तक दूषित होता है और ऐसे वातावरण में शुद्ध ऑक्सीजन पाने के लिए जगह जगह पेड़ पौधे लगाए जाए । जिससे वातावरण में शुद्धता आए । इस अवसर पर तेरापंथ सभा चलथान अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल , सभा मंत्री श्री सुरेशचंद्र पितलिया ,श्री चांदमल बाफना के साथ तेरापंथ युवक परिषद चलथान के परामर्शक श्री किरण मेहता ,उपाध्यक्ष श्री राकेश दक , सेवा प्रभारी श्री कमलेश खाब्या ,निर्मल दक , जेनीश बाफना ,मनीष दक ,भाविक बाबेल उपस्थित रहे । आभार ज्ञापन तेयूप मंत्री दीपक खाब्या ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।
लगाए पेड़ पौधे
अधिक से अधिक
हरियाली को बढ़ावा दे
न करे समझौता प्रकृति के साथ
सेहत और वातावरण को सुरक्षित करे
हर रोज कुछ न कुछ प्रकृति को समर्पित करे
priligy 60 mg price Selecting these links will take you away from Cigna
3G 3rd U6 driven shRNA empty plasmid with EGFP how to buy generic cytotec Livingstone V, Blaga Stancheva L, Stringer J
This short notice augmentin buy online 7billion in unfunded liabilities for healthcare and other retireebenefits and a 3