पौधा वितरण कार्यक्रम – तेयूप चलथान

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा अभातेयूप सरगम राष्टीय प्रभारी श्री सुनील चंडालिया , तेयूप उधना पूर्व अध्यक्ष श्री मिश्रीमल नगावत ,श्री संजय बोथरा की सम्माननीय उपस्थित में तेरापंथ भवन चलथान में सेवाकिय कार्य निमित पौधा वितरण का कार्यक्रम किया गया । पौधा वितरण कार्यक्रम में तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा की चलथान कड़ोदरा विस्तार एवम आसपास के क्षेत्र इंडस्ट्रियल हब है । वातावरण उससे काफी हद तक दूषित होता है और ऐसे वातावरण में शुद्ध ऑक्सीजन पाने के लिए जगह जगह पेड़ पौधे लगाए जाए । जिससे वातावरण में शुद्धता आए । इस अवसर पर तेरापंथ सभा चलथान अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल , सभा मंत्री श्री सुरेशचंद्र पितलिया ,श्री चांदमल बाफना के साथ तेरापंथ युवक परिषद चलथान के परामर्शक श्री किरण मेहता ,उपाध्यक्ष श्री राकेश दक , सेवा प्रभारी श्री कमलेश खाब्या ,निर्मल दक , जेनीश बाफना ,मनीष दक ,भाविक बाबेल उपस्थित रहे । आभार ज्ञापन तेयूप मंत्री दीपक खाब्या ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।

 

लगाए पेड़ पौधे

अधिक से अधिक

हरियाली को बढ़ावा दे

न करे समझौता प्रकृति के साथ

सेहत और वातावरण को सुरक्षित करे

हर रोज कुछ न कुछ प्रकृति को समर्पित करे

3 thoughts on “पौधा वितरण कार्यक्रम – तेयूप चलथान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *