निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप – तेयूप चलथान

 

अखिल तेरापंथ युवक परिषद की शाखा तेरापंथ युवक परिषद चलथान ,रोटरी क्लब ऑफ कड़ोदरा , रोट्रेक्ट ऑफ कडोदरा द्वारा मानव सेवा निमित तारीख 14 नवंबर 2021 सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक तेरापंथ भवन चलथान में निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । नवकार मंत्र उच्चारण के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई । फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में डा. रिंकल शाह , डा. कमलेश जैन , डा. राम मंडलोई , डा. विशाल पितलिया , डा. कांजी भाई ने अपनी सेवाए दी । तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने इस अवसर पर पधारे सभी डॉक्टर्स टीम के साथ उनके पिता का भी सम्मान करते हुवे कहा की आज इस केंप में सेवा देने वाले 4 डॉक्टर चलथान में प्रवासित् है । ओर आज उन्होंने जो बुलंदिया हासिल की वो उनके पिता की मेहनत और सपने की बदौलत ही संभव हुई । तो आज इस मेडिकल कैंप में डॉक्टर के साथ साथ उनके पिता का भी सम्मान होना ही चाहिए । केंप में पधारे सभी डॉक्टर्स का सम्मान तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री सोहन लाल बाबेल ,मंत्री श्री सुरेश चंद्र पितलिया ,श्री रामलाल चंडालिया , तेयूप परामर्शक श्री राजेश सिंघवी , श्री दिनेश बाबेल ,श्री किरण मेहता द्वारा साहित्य से किया गया । तेरापंथ सभा मंत्री श्री सुरेशचंद्र पितलिया ने तेरापंथ सभा की तरफ से सभी का स्वागत अभिनंदन किया । सभी डॉक्टर्स का जीवन परिचय तेयूप परामर्शक श्री किरण मेहता ने दिया । इस अवसर पर डा. राम मंडलोई एवम डा. रिंकल शाह ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में रोट्रेक्ट अध्यक्षा सिद्धि शाह एवम टीम , तेयूप चलथान से सेवा प्रभारी अमृत पितलिया , कमलेश खाब्या ,मुकेश बडोला ,पंकज बाफना ,निर्मल दक उपस्थित रहे । फ्री मेडिकल कैंप में आज 90 ओपीडी हुई ।

कार्यक्रम का सफल संचालन ATDC संयोजक बिपिन पितलिया ने किया । आभार ज्ञापन तेयूप मंत्री दीपक खाब्या ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी

2 thoughts on “निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप – तेयूप चलथान

  1. priligy for pe Nor did we observe any tdTomato cells in tissues of Wt1 CrexER; T26 tdTomato mice without tamoxifen treatment, confirming no leakiness of Cre loxP recombination by Wt1 CrexER Online Figure VD VF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *