तेयुप जसोल ने किया अभातेयुप के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कोठारी का सम्मान
जसोल – 14 नवम्बर 2021
अभातेयुप के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी मुम्बई की पारिवारिक यात्रा पर सिवांची मालाणी की पावन धरा जैन तीर्थ नाकोड़ा जी पधारे। साथ मे धर्मपत्नी कल्पना कोठारी, सुपुत्र श्लोक कोठारी सहित पावन नगरी जसोल में पधारना हुआ। जसोल में विराजित मुनिश्री धर्मेंशकुमार, डॉ. मुनिश्री विनोदकुमार, मुनिश्री यशवंत कुमार के दर्शन, सेवा के साथ मंगलपाठ का लाभ लिया। स्थानीय ओसवाल समाज भवन मे मुनि श्री के पावन सानिध्य में तेयुप जसोल द्वारा श्री संदीप जी कोठारी का दुप्पटा पहनकर ससम्मान किया गया। संदीप जी कोठारी के साथ कांतिलाल ढ़ेलडिया, अभातेयुप सदस्य तरुण भंसाली, तेयुप जसोल अध्यक्ष जितेन्द्र मंडोत, मंत्री दिनेश वडेरा, बालोतरा से मनोज ओस्तवाल, रोशन बागरेचा सहित जसोल बालोतरा तेयुप सदस्यो की उपस्तिथि सराहनीय रही।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?