निशुल्क वेक्सिन केंप का आयोजन – तेयूप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की शाखा तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा मानव सेवा निमित तारीख 13 nov 2021 के दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक तेरापंथ भवन चलथान में वेक्सिन केंप का आयोजन किया गया । नवकार मंत्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तेरापंथ युवक परिषद के साथ रोटरी क्लब ऑफ कडोदरा , रोट्रेकट ऑफ कडोदरा , इंटरेक्ट ऑफ कडोदरा , किशोर मंडल चलथान ने भी इस निशुल्क वैक्सिंग कैंप में अपना सहयोग दिया ।
इस निशुल्क वेक्सिन केंप में 238 व्यक्तियों को कोविशील्ड वेक्सिन लगवाई गई । कार्यक्रम में तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने वेक्सिन केंप में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए प्राथमिक आरोग्य केंद्र कड़ोदारा से डा. अस्थाना जी , डा. गोपीबेन देसाई एवम सुरेश भाई का शाब्दिक स्वागत अभिनंदन किया ।
तेयूप चलथान द्वारा तेरापंथ भवन में आयोजित ये चौथा वेक्सिन केंप है । इस केंप में रोटरी प्रमुख डा. महेश राठौड़ , दिनेश शाह , भावेश गांधी , रोटरेक्ट ऑफ कड़ोदरा से प्रेसिडेंट सिद्धि शाह इंट्रेक्ट ऑफ कडोदरा और पूरी टीम उपस्थित रहे ।
तेयूप चलथान से ATDC प्रर्यवेक्षक किरण मेहता , दिनेश बाबेल , कैलाश डांगी , ATDC संयोजक बिपिन पितलिया , सेवा प्रभारी अमृत पितलिया , कमलेश खाब्या, राकेश दक , राजकुमार पितलिया , राकेश लोढ़ा ,भाविक बाबेल ,
मानव बाबेल ,पंकज बाफना ,केतन बाफना आदि सदस्य उपस्थित रहे । आभार ज्ञापन दीपक खाब्या ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।