बालोतरा के न्यू तेरापंथ भवन में विराजित महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मंजुयशाजी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में आचार्य श्री तुलसी का 108 वां जन्मदिवस अणुव्रत दिवस के रूप में आयोजित किया गया। साध्वीवृन्द द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार के पश्चात तेरापंथ महिला मंडल ने तुलसी अष्टकम के संगान से मंगलाचरण किया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री धनराज जी ओस्तवाल , अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री जवेरीलाल जी सालेचा ने अपने विचार रखे एवं आचार्य श्री तुलसी के प्रति श्रद्धांजलि में भावनाएं व्यक्त की।
साध्वी श्री मंजुयशा जी ने श्रद्धा प्रणत भावना के साथ कहा- आचार्य श्री तुलसी प्रखर व्यक्तित्व व कतृत्व संपन्न थे। उन्होंने तेरापंथ धर्मसंघ को नई ऊंचाइयां तथा नया भविष्य दिया। धर्म सभी सम्प्रदाय और सभी समुदाय के व्यक्ति के जीवन में आए इसलिए अणुव्रत का प्रवर्तन किया। अणुव्रत संप्रदाय मुक्त पवित्र जीवन शैली है जिससे सांप्रदायिक सौहार्द के साथ व्यसन मुक्त नैतिक मूल्यों को व्यवहार में प्रतिष्ठित किया जा सके। वे युग धर्म के प्रवर्तक थे , मानवता के त्राण थे। साध्वी श्री इंदु प्रभा जी ने कहा आचार्य श्री तुलसी ने सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विकास किया तथा विश्वविद्यालय में पढ़ने वालों के भी रहन – सहन में भी अध्यात्म की पुस्ट रहे , यह प्रेरणा दी। उन्होंने मानवीय चेतना में अणुव्रत के द्वारा नई जीवनशैली प्रतिष्ठित की जिससे हर तबके का व्यक्ति जुड़ा हुआ है। उनका साहित्य स्वयं प्रेरणा स्त्रोत हैं । मानव कल्याणकारी उनके विचारों में राष्ट्रीय , सामाजिक व पारिवारिक समस्याओं का समाधान है। कन्या मंडल एवं महिला मंडल द्वारा तुलसी के अवदानों पर शानदार प्रस्तुति दी गयी। शैली गोगड़ ने मधुर गीतिका के माध्यम से गुरुदेव को भावांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ते.म.मं. अध्यक्ष श्रीमती निर्मलाजी संकलेचा , प्रकाश जी श्रीश्रीमाल आदि अनेक वक्ताओं ने आचार्य श्री तुलसी के महान अवदानों के प्रति प्रणत होते हुए विचार रखे व गीतिकाओं का संगान भी किया। साध्वीश्री चारु प्रभा जी ने कविता के द्वारा श्रद्धांजलि समर्पित की। मधुर स्वर लहरी में भक्तिमय होते हुए सभी साध्वीवृन्द , श्रावक श्राविका सहित 108 भाई बहनों ने एक स्वर में एक साथ मधुर गीत का संगान किया। साध्वी श्री ने गुरुदेव तुलसी द्वारा लिखित साहित्य को पढ़ने की प्रेरणा दी।
तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल , तेरापंथ सभा , तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद , तेरापंथ किशोर मंडल , तेरापंथ कन्या मंडल , अणुव्रत समिति , ज्ञानशाला के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। रुचिका तातेड़ ने आयोजन का सफल संचालन किया।
समाचार प्रदाता- खुशाल ढ़ेलडिया
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/en-ZA/register-person?ref=JHQQKNKN