नये वर्ष पर नये अच्छे संकल्पों से जीवन को आनन्दमय बनायें : साध्वीश्री मंजुयशा

 

बालोतरा / न्यू तेरापंथ भवन में महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री मंजुयशाजी के पावन सानिध्य में दीपावली के दुसरे दिन वृहद मंगल पाठ का आयोजन हुआ।

तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि नव वर्ष वीर संवत 2548 के प्रारंभ के मंगल अवसर पर प्रातः होते ही भारी संख्या में भाई बहन मंगल पाठ का श्रवण करने उपस्थित हुए।

साध्वी श्री जी ने नमस्कार महामंत्र से वृहद मंगल पाठ आरंभ किया । इस मंगलपाठ में कई संकट मोचक मंत्र और कई आगम गाथाएँ शामिल की गई। शान्ति स्रोत,शक्तिवर्धक, मंगल स्तुति के लिए विघ्नविनाशक मंत्रों का बड़े व्यवस्थित रूप से उच्चस्तर से शुद्ध उच्चारण के साथ किया। श्रद्धालुओं ने बड़ी एकाग्रता एवं तन्मयता से इन मंत्रों का श्रवण किया।

 

मंगल पाठ सम्पन्न होने के बाद साध्वीश्री जी ने नव वर्ष की शुभकामना प्रदान करते हुए अपने मंगल उद्धबोधन में कहा जीवन को सरस,पवित्र, उज्ज्वल एवं सौहार्दमय बनाने के लिए कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना जरुरी है •1.हर व्यक्ति संकल्प करे कि ‘मधुरवाणी का प्रयोग करना, 2.किसी का अनिष्ट चिन्तन नहीं करना 3.गुस्सा आने पर नौं बार नवकार मंत्र जपना 4. रात्री में सोते समय आत्म चिंतन करना। इन नियमों का सतत •पालन करके हर व्यक्ति, हर परिवार हर समाज सुख शान्ति एवं आनन्दमय सौहार्दमय वातावरण निर्मित कर स्वयं सुख शान्ति एवं आनन्द से जीवन जी सकता है और दूसरों को भी सुख शान्ति प्रदान कर सकता है। साध्वीश्री की प्रेरणा से पुरी परिषद ने निर्धारित बिन्दुओं को सतत ध्यान में रखते हुए यथाशक्ति जीवन में उतारने का संकल्प लिया। बहुत अच्छी संख्या में भाई बहनों ने मंगलपाठ का लाभ लिया | इस अवसर पर तेरापंथ समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए।

समाचार प्रदाता- खुशाल ढ़ेलडिया

One thought on “नये वर्ष पर नये अच्छे संकल्पों से जीवन को आनन्दमय बनायें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *