जरूरतमंद लोगों की सेवा अनमोल व अनुकरणीय :- सभापति
सुमित्रा जैन
*बालोतरा 04 नवम्बर 2021* अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन मे तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा के तत्वाधान मे तेरापंथ किशोर मण्डल बालोतरा ने गरीब व जरूरतमन्द बच्चों व परिवारों को मिठाई, वस्त्र बांटने के साथ खुशियों की रात कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि जरूरतमंद और गरीब परिवारों दीपावली का महत्व बताते हुए नेक रास्ते पर चलने व जीवन में शिक्षा को विशेष स्थान देने की बात कही गई ।
खुशियों की रात कार्यक्रम के अंतर्गत आज बालोतरा की कच्ची बस्तीयों और जसोल फांटा पर कपडे, मिठाइयों का वितरण कर उनके साथ दीपावली पर्व मनाया
कार्यक्रम में बालोतरा नगर परिषद के सभापति सुमित्रा जैन ने कहा कि बच्चों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर जरूरतमंद परिवारों व बच्चों के लिए राशि एकत्रित कर इस प्रकार के आयोजन करना बेहद ही सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य है । जरूरतमंद व गरीब बच्चों व परिवारों की सेवा का कार्य अनमोल व अनुकरणीय है ।
इस कार्यक्रम में पार्षद हनुमान पालीवाल, कांतिलाल घांची, अभातेयुप सदस्य मनोज ओस्तवाल , तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, उपाध्यक्ष राहुल जीरावला, कोषाध्यक्ष सुनील लूणिया, किशोर मंडल प्रभारी आशीष ओस्तवाल, उपप्रभारी अखिल बाफना, संयोजक अक्षय मेहता, अभिषेक संकलेचा, रणजीत ओस्तवाल, रोनित बालड़, पार्थ छाजेड़, प्रिंस जीरावला, खुश सालेचा उपस्थित हुए ।
समाचार प्रदाता – खुशाल ढ़ेलडिया
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/ro/register?ref=V3MG69RO
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.