मुनि श्री आलोक कुमार जी की सनिधि में चलथान पावन प्रवास की अर्ज – तेयूप चलथान

 

तेरापंथ धर्मसंघ के ग्याहर्वे अधिशास्ता परमपूज्य गुरुदेव श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुव्रती शिष्य मुनि श्री आलोककुमार जी स्वामी ठाणा ३ के दर्शनार्थ उनको चातुर्मास पश्चात चलथान पधार कर पावन प्रवास से समस्त चलथान वासियों को लाभान्वित कराने की अर्ज के साथ तेरापंथ सभा एवम तेयूप चलथान साथी बिलीमोरा पहुंचे । तिक्खूतो के पाठ से वंदना अर्ज करने के बाद तेरापंथ सभा वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा ने अर्ज करते हुवे कहा की मुनि श्री चलथान क्षेत्र पर आपके पावन प्रवास की कृपा करावे । चातुर्मास पूर्व चलथान वासियों को आपका 1 दिन का पावन प्रवास मिला था इस वजह से हम चलथान वासी आपसे ज्यादा धार्मिक लाभ नहीं ले पाए । इस अवसर पर तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने विनम्र भाव से समस्त तेयूप चलथान की ओर से अर्ज करते हुवे कहा की मुनिवर तेयूप चलथान पर आपके मार्गदर्शन की कृपा बरसाने हेतु चलथान जरूर पधारे । चलथान समाज की विनती पर मुनि श्री आलोककुमार जी स्वामी ने फरमाया की चलथान श्रद्धा का क्षेत्र है । वहा तो साधु संतो का पदार्पण प्राय प्राय होता रहता है । पर हमारी इच्छा है हम अनावल बुहारी वगेरे इस क्षेत्र परसे जहा श्रद्धा के एक दो परिवार है । ओर वहा साधु संतो का आना बहुत कम होता है । फिर भी समय की अनुकूलता रही तो चलथान का सोचेंगे । मुनि श्री हिम कुमार जी ने मधुर गीतिका का संगान कर सबको मोहित किया । सभा मंत्री सुरेशचंद्र पितलिया ने मुनिश्री आलोककूमार जी ठाणा 3 के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।

2 thoughts on “मुनि श्री आलोक कुमार जी की सनिधि में चलथान पावन प्रवास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *