मुनिवर की सनिधि में चलथान पावन प्रवास की अर्ज – तेयूप चलथान

 

तेरापंथ धर्मसंघ के ग्याहर्वे अधिशास्ता परमपूज्य गुरुदेव श्री महाश्रमण जी के आज्ञानुव्रती शिष्य मुनि श्री सुव्रत कुमार जी स्वामी ठाणा ३ के दर्शनार्थ उनको चातुर्मास पश्चात चलथान पधार कर पावन प्रवास से समस्त चलथान वासियों को लाभान्वित कराने की अर्ज के साथ तेरापंथ सभा एवम तेयूप चलथान साथी पर्वत पटिया स्थित भवन में पहुंचे । तिखूतो के पाठ से वंदना अर्ज करने के बाद तेरापंथ सभा वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा ने अर्ज करते हुवे कहा की मुनि श्री चलथान क्षेत्र पर आपके पावन प्रवास की कृपा करावे । चातुर्मास पूर्व गुरुदेव ने आपका 21 दिनों का पावन प्रवास चलथान को मिले ऐसा शुभाशीष चलथान वासियों को दिराया था पर कोरोना काल की वजह से हम उस धार्मिक लाभ से वंचित रह गए थे । इस अवसर पर तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने विनम्र भाव से समस्त तेयूप चलथान की ओर से अर्ज करते हुवे कहा की मुनिवर तेयूप चलथान पर आपके मार्गदर्शन की कृपा बरसाने हेतु चलथान जरूर पधारे । चलथान समाज की विनती पर मुनि श्री सुव्रतकुमार जी स्वामी ने चलथान पधारने का आश्वासन देते हुवे कहा की तकरीबन 29 , 30 nov तक चलथान तेरापंथ भवन पधारने के भाव है । सभा मंत्री सुरेशचंद्र पितलिया ने मुनिश्री सुवर्तकुमार जी ठाणा 3 के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की । विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *