गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी के 108वे जन्मदिवस पर जाप – तेयूप चलथान

 

तेरापंथ धर्मसंघ के नवम अनुशास्ता गणाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री तुलसी के 108वे जन्मोत्सव पर तेयूप चलथान द्वारा सामायिक एवम जाप का क्रम रखा गया । जिसमे तेरापंथ सभा एवम तेरापंथ महिला मंडल भी इस क्रम में साथ जुड़े । सांय 7 से 8 सामायिक का क्रम एवम उसके बाद “ॐ जय ॐ जय ॐ गुरुदेव , मंगलकारी तुम” जाप का क्रम निरंतर हुआ । जाप के बाद गुरुदेव तुलसी पर आधारित गीतों का क्रम भी चला । किसी ने भवन में तो किसी ने घर पर सामायिक एवम जाप करके गुरुदेव तुलसी के प्रति उनके 108वे जन्मोत्सव पर मंगलकामना प्रेषित की । गणाधीपति गुरुदेव श्री तुलसी के 108वे जन्मोत्सव पर कल 32 श्रावको ने सामायिक ली एवम जाप किया । तेरापंथ सभा चलथान के वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा ने कहा की इस कार्यक्रम को अब हम हर साल बड़े कार्यक्रम के तौर पर मनाएंगे । गुरुदेव तुलसी की ही देन है जो तेरापंथ धर्मसंघ आज इतना विशाल रूप लिए खड़ा है । जिसने जन जन में अपनी पहचान बनाई है । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने अपने भावो के साथ गुरुदेव तुलसी के प्रति अपनी श्रदाभक्ति अर्पित की । महिला मंडल चलथान मंत्री श्रीमती लता दक ने भी अपनी तरफ से मंगलकामना प्रेषित की । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।

2 thoughts on “गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी के 108वे जन्मदिवस पर जाप –

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *