जसोल – 06 अक्टूम्बर 2021
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन मे मुनिश्री धर्मेश कुमार आदि ठाणा तीन के सानिध्य में एवं महिला मंडल अध्यक्ष सोहनी देवी सालेचा के अध्यक्षता में तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल जसोल द्वारा दीपावली दीप मालिका भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक अनुष्ठान का आयोजन पुराना ओसवाल भवन में आयोजित किया गया।
मुनिश्री ने नमस्कार महामंत्र का उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला मंडल द्वारा प्रेरणा गीत संगान किया गया। कन्या मंडल द्वारा महावीर अष्टकम से मंगला चरण किया गया। अध्यक्ष सोहनी देवी सालेचा ने दीपावली की शुभकामना देते हुए सबका स्वागत किया ।मंत्री ममता मेहता ने प्रारूप की जानकारी दी। चार दिशाओं में चार लोगस्स का ध्यान, “महावीर स्वामी – केवल ज्ञानी, गौतम स्वामी चौनानी” का जप, ॐ ही, श्रि अर्ह , महाविराय नम की माला, जय महावीर भगवान का संगान सामूहिक रूप से किया गया ।
अन्त में कन्या मंडल प्रभारी मंजूदेवी संकलेचा ने सब का आभार व्यक्त किया। दीपावली के पूरे दिन दिन महिला मंडल व कन्या मंडल द्वारा जप का आयोजन भी किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 40 से ज्यादा भाग लिया। साथ ही महिला मंडल मंत्री ममता मेहता ने सबको सामूहिक प्रतिक्रमण करने की सूचना दी।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.