ॐ भिक्षु नमो नमः जाप के साथ किया नूतन वर्ष में मंगल प्रवेश – तेयूप चलथान
तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा सामूहिक दीपावली चोपड़ा पूजन के पश्चात विक्रम संवत 2078 नूतन वर्ष में मंगल प्रवेश निमित्त तेरापंथ धर्म संघ के प्रथम आचार्य क्रांतिकारी वीर भिक्षु को स्मरण करते हुए स्वास्तिक बैठक की मुद्रा में ॐ भिक्षु नमो नमः के जाप के साथ नूतन वर्ष में मंगल प्रवेश किया गया । यह कार्यक्रम तेरापंथ भवन चलथान में रात्रि 1.43 बजे आयोजित किया गया ।
तेयूप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने तेरापंथ युवक परिषद की ओर से विक्रम संवत 2078 में मंगल प्रवेश पर सभी को शुभकामनाएं देते हुवे मंगलकामना प्रेषित की । तेरापंथ सभा चलथान के सद्स्य श्री किरण मेहता द्वारा सभी समाज वर्ग को आध्यात्मिक मंगलकामना देते हुवे कहा की विक्रम संवत 2078 सभी के जीवन में नई आशा नई रोशनी के साथ प्रज्वलित हो ।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल मंत्री श्री सुरेशचंद्र पितलिया अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे । महिला मंडल एवम कन्या मंडल का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी