जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम – तेयूप चलथान
*जैन संस्कार विधि से दीपावली चोपड़ा पूजन*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित जैन संस्कार विधि द्वारा दीपावली चोपड़ा पूजन का कार्यक्रम तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा संस्कार टीम के सहयोग से तेयूप परामर्शक श्री राकेश चोरड़िया के प्रतिष्ठान अरिहंत हार्डवेयर पर तारीख 02 Nov 2021 को रात्रि 9.15 बजे किया गया ।
संस्कार के रूप में तेयूप चल्थान उपाध्यक्ष मनोज कावड़िया , संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल उपस्थित रहे । मंगल भावना यंत्र का महत्व समझाते हुवे मंगल भावना यंत्र की स्थापना विधिवत मंत्रोचार के साथ की । चोपड़ो में स्वस्तिक अंकन कर , कलम पर मोली बांधकर , भगवान महावीर की सामूहिक स्तुति कर दीपावली चोपड़ा पूजन विधि को जैन संस्कार विधि द्वारा संपादित किया गया ।
इस दीपावली पूजन विधि में तेयूप चलथान सदस्य एवम पारिवारिक जन उपस्थित रहे । सभी ने एक दूसरे को शुभकामना प्रेषित की । आभार के क्रम में श्री राकेश चोरड़िया ने तेयूप चलथान एवम संस्कार टीम चलथान का हार्दिक आभार प्रकट किया । कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी ।
Double bond migration to the intracyclic site in enone 55 and dissolving metal reduction completed the conversion to 56 priligy prescription To determine the relationship between NFI or GATA 1 and SULT1A1, mRNA levels of each were measured using total RNA isolated from 84 normal human liver samples
azithromycin vs augmentin It also is essential for calcium absorption and so is involved in maintaining bone health