
सम्प्रति राजा ने सवा करोड़ जिनप्रतिमाएं व सवा लाख जिनमंदिर बनाये थे
ः साध्वी मृगावतीश्रीजी
निर्वाण लड्डू एवं नव वर्ष की मांगलिक 5 नवम्बर को
बाड़मेर, 02 नवम्बर 2021
परम पूज्या साध्वी श्री मृगावतीश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 का चातुर्मास जिनकांतिसागर सूरि आराधना में सानंद चल रहा है। भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव दीपावली पर्व पर त्रिदवसीय दीपावली प्रवचनमाला के अन्तर्गत प्रखर व्याख्यात्री साध्वी श्री मृगावतीश्रीजी म.सा. ने जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन में उपस्थिति जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली पर्व का महत्व आर्य सुहस्तिसूरिजी ने सम्प्रति महाराजा को सुनाया जिसमें परमात्मा ने जो-जो अंतिम देशना में वर्णन किया। पांचवे आरे में क्या होगा, छठा आरा कैसा होगा इस सबका वर्णन दीपावली प्रवचन अन्तर्गत आता है।
साध्वी श्री नित्योदयाश्रीजी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनोयोग जब तक अस्थिर रहता है तब तक आत्मविकास में बाधक बनता है। जैसे घड़ी का सेकेंड का सुईया अस्थिर रहता है वैसे ही इस घड़ी रूपी शरीर में मन रूपी सेंकेंड का सुईया अस्थिर रहता है। जैसें संसारिक कार्यों में हमारा मन स्थिर हो सकता है, वैसे ही आध्यात्मिक क्षेत्र में अपना मन स्थिर करे।
निर्वाण लड्डू एवं नव वर्ष की मांगलिक 5 नवम्बर कोः
खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ व ने बताया कि 5 नवम्बर को प्रातः 5.30 बजे आराधना भवन से साध्वी भगवंत की निश्रा में गाजे-बाजे एवं सकल संघ के साथ भगवान महावीर निर्वाण एवं अंनंत लब्धिनिधान गौतमस्वामी के केवलज्ञान का लड्डू चढ़ाने के लिए खागल मौहल्ला स्थित आदिनाथ जिनालय पधारेगे। जहां पर सर्वप्रथम नूतन वर्ष पर जिनालय का द्वारोद्धघाटन होगा तत्पश्चात् लड्डू चढ़ाया जायेगा व गुरू भगवतों के मुखारविन्द से नववर्ष महामांगलिक एवं गौतम रास, भक्तामर स्त्रोत, दादा गुरूदेव का इकतीसा का वांचन किया जायेगा। निर्वाण व केवलज्ञान लड्डू के चढ़ावे 4 नवम्बर को दीपावली को प्रातः 9 बजे प्रवचन के दौरान बोेले जाऐगें।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.