जैन विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला व चोपड़ा पूजन कार्यशाला का आयोजन बाड़मेर
सानिध्य – आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य मुनि श्री स्वस्तिक कुमार जी व सवर्ती मुनि सुपार्श्व कुमार जी
कन्या मंडल द्वारा महावीर अष्टकम से मंगलाचरण द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। तेरापंथ युवक परिषद बाड़मेर के पूर्व अध्यक्ष जवेरी लाल जी सालेचा द्वारा नवकर महामंत्र द्वारा जैन विधि से दीपावली पूजन को प्रारंभ किया गया। तेरापंथ कन्या मंडल संयोजिका रुचिका जैन द्वारा जवेरीलाल सालेचा को मौली व तिलक किया गया।
जवेरीलाल सालेचा द्वारा मंत्रोच्चारण द्वारा हम किस तरह जैन संस्कार विधि से दीपावली मना सकते हैं उसका डेमो दिया गया । जवेरीलाल सालेचा द्वारा बही खातों में शब्द वंदना अंकित किए । भगवान महावीर के मंगलमय स्मरण के साथ बही खातों का सानंद शुभारंभ किया। मुनि श्री सुपार्श्व कुमार जी द्वारा अपने मधुर कंठ से गीतिका की शानदार प्रस्तुति की मुनि श्री ने कहा दीपावली पूजन के समय हमें भगवान महावीर को भावपूर्ण वंदना, उपासना करनी चाहिए।
मुनि श्री स्वस्तिक कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा की आज जैन विधि से हम दीपावली कार्यशाला का आयोजन किस तरह हम अपने परिवार में जैन संस्कारों को भर सकते हैं उसका एक उदाहरण यहां पर दिया गया और मुनि श्री ने कहा की अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अनेक वर्षों से जैन संस्कार विधि घर-घर पहुंचाने के लिए कार्य करता हुआ आ रहा है मुनि श्री ने कहा भगवान महावीर इस युग के अंतिम तीर्थंकर थे उनके निर्वाण के साथ ही संपूर्ण विश्व में एक दिव्य ज्योति विलीन हो गई उसी स्मृति के प्रतीक स्वरूप जनता ने दीप ज्योति कर अमावस्या के अंधकार को मिटाने का प्रयत्न किया।
तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष मयंक सालेचा ने जैन संस्कार विधि के संबंध में जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल व तेरापंथ कन्या मंडल व तेरापंथ किशोर मंडल का विशेष सहयोग तेरापंथ युवक परिषद को मिला। कार्यक्रम में सकल जैन समाज से 200 भाई बहनों ने हिस्सा लिया। मंच का संचालन तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति जैन ने किया।
समाचार प्रदाता- खुशाल ढ़ेलडिया
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.