जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान
*जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख 01 Nov 2021 रात्रि 11.30 बजे तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव का कार्यक्रम तेयुप संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल के जन्म दिवस पर जैन संस्कार विधि द्वारा उनके निवास स्थान कड़ोदरा पर परिपूर्ण किया गया। संस्कार के रूप मे तेयुप चलथान उपाध्यक्ष राकेश दक, संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक उपस्थित रहे। नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा जन्मोत्सव विधिवत रूप से मनाया गया । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने भाविक बाबेल के 21वे जन्मदिवस पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की आपका जीवन सदा मंगलमय हो ।
गुरुकृपा सदैव आप पर बनी रहे । तेरापंथ सभा मंत्री श्री सुरेश चंद्र पितलिया ने भाविक बाबेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुवे तेयूप चल्थान द्वारा जैन संस्कार विधि से किए जा रहे हर कार्य की सराहना की । कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष सोहनलाल बाबेल, युवक परिषद परामर्शक राजेश सिंघवी, दिनेश बाबेल, प्रकाश दक, भरत दक, संजय पितलिया, मीत दक, महिला मंडल एवं पारिवारिकजन भी उपस्थित रहे। तेयुप चलथान ने स्मृति भेंट प्रदान कर मंगलमय जीवन हेतु आध्यात्मिक मंगलकामनाएं प्रेषित की ।
जिसके फलस्वरूप भाविक बाबेल ने 22 सामयिक का संकल्प एवम नवकार मंत्र का संकल्प लेकर तेयुप चलथान को आध्यत्मिक भेंट के साथ अर्थ की भेंट देकर परिषद को आर्थिक दृष्टि से भी मजबूत किया । सोहनलाल बाबेल ने इस शुभअवसर पर पधारे सभी तेयुप चलथान के साथीयो का हार्दिक आभार ज्ञापन किया । आज के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक एवम मीत दक ने की ।