जैन संस्कार विधि द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव-तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख 29 अक्टूबर 2021 शुक्रवार रात्रि 11 बजे चलथान तेरापंथ युवक परिषद द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन चलथान में परिपूर्ण किया गया। इस कार्यक्रम में कमलेश खाब्या, भावना खाब्या, पूनम भलावत, मनीष दक, निर्मल दक, देवांशु खाब्या सहित कुल 6 सदस्यो का सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया। संस्कार के रूप में तेयुप चलथान उपाध्यक्ष राकेश दक एवं संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल उपस्थित रहे। नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा सामूहिक जन्मोत्सव विधिवत रूप से मनाया गया ।
तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की गुरुदेव तुलसी का अवदान जैन संस्कार विधि और उसी अवदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा जैन संस्कार विधि से सामूहिक जन्मोत्सव का आयाम सभी परिषद को दिया है । और तेयूप चलथान द्वारा भी प्रतिमाह सामूहिक जन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है । इस सामूहिक जन्मोत्सव में पधारे 6 महानुभाओ के प्रति मंगलकामना प्रेषित की ।
तेयूप चलथान परामर्शक श्री राजेश सिंघवी ने सबको शुभकामना देते हुवे कहा की गुरुकृपा सदैव आप पर बनी रहे । तेयुप मंत्री दिपक खाब्या ने सभी साथियों का मुंह मीठा करवाया । मुख्य संस्कार उपाध्यक्ष राकेश दक ने संस्कार टीम की ओर से सभी के प्रति मंगलकामना प्रेषित की । तेयूप की तरफ से आभार ज्ञापन विकेश दक ने किया ।आज के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक एवम मीत दक ने की।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.