संगठन कार्य – तेयूप चलथान
*तेयूप साथियों को किए टी शर्ट वितरण*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मुख्य तीन आयाम सेवा संस्कार और संगठन । इन्ही त्रिआयामि उदेश्यों के साथ गतिमान शाखा परिषद तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा संगठन को मजबूत करने एवम सभी साथियों के विचारो में एकता के साथ साथ परिवेश में भी एकता झलके इसी उद्देश्य के साथ सभी साथियों को टी शर्ट वितरण का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में रखा गया । नमस्कार महामंत्र उच्चारण के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा की तेयूप परामर्शक किरण जी मेहता द्वारा ये चिंतन मीटिंग में रखा गया की विहार सेवा या कोई भी सेवाकिय कार्य में तेयूप चलथान का अलग ड्रेस कोड हो । जिससे सबके पहनावे में भी समानता दिखे । इस विचारशील चिंतन पर मोहर लगाते हुवे तेयूप संगठन मंत्री श्री राकेश बाबेल ने कहा की संगठन में एकरूपता दिखे इसलिए टी शर्ट के प्रायोजक के तौर पर श्री सोहनलाल , दिनेशकुमार , राकेश कुमार, भाविक कुमार ,महावीर कुमार, मानव कुमार बाबेल ने अपनी स्वीकृति दिराई ।
सभा अध्यक्ष श्री सोहनलाल बाबेल ने कहा की तेयूप चलथान निरंतर अपने त्रिआयामी उद्देश्य में गतिमान रहे तेरापंथ सभा चलथान आपके हर प्रगतिशील कार्य में साथ रहेगी । तेयूप मंत्री श्री दीपक खाब्या ने प्रायोजक परिवार का आभार ज्ञापन किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक एवम शुभम नौलखा ने दी ।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://www.binance.info/it/join?ref=S5H7X3LP