तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा गुजरात राज्य के गृहराज्यमंत्री हर्ष संघवी (जैन) का सम्मान किया गया
24 अक्टूबर रविवार।
तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा गुजरात राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी का राजस्थानी पगड़ी एवं आचार्य महाप्रज्ञ जन्मशताब्दी वर्ष युवादृष्टि के अंक से तेरापंथ युवक परिषद उधना की टीम द्वारा किया गया।
तेयुप उधना के सभी साथियों द्वारा उनके उज्जवल भावी जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की।