तेयुप उधना द्वारा अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रबंध मंडल का स्वागत अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम
26/10/2021,मंगलवार ।
तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी डागा, महामंत्री पवन जी मांडोत एवं उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश जी मेहता का स्वागत अभिनंदन समारोह तेरापंथ भवन उधना में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुभ शुरुआत नवकार मंत्र से एवं उधना भजन मंडली द्वारा मंगलाचरण द्वारा की गई।तत्पश्चात् अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी डागा द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वांचन किया गया। इसी क्रम में आगे तेरापंथ युवक परिषद उधना के अध्यक्ष मनीष दक ने अभातेयुप के अध्यक्ष पंकज जी डागा, महामंत्री पवन जी मांडोत, उपाध्यक्ष द्वितीय जयेश जी मेहता अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से सभी युवा साथियों एवं सभा अध्यक्ष उनकी टीम, महासभा उपाध्यक्ष,महिला मंडल अध्यक्ष एवं उनकी टीम तेरापंथ युवक परिषद पदाधिकारी गण परिषद साथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं उनका कार्यकाल यशस्वी मंगलमय हो ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आज के कार्यक्रम में पधारे हुए सभी महानुभाव का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया
तत्पश्चात् उधना सभा के संरक्षक बसंतीलाल नाहर, उधना महिला मंडल अध्यक्षा जस्सू बाफना, महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल बाफना,तेयुप उधना के निवर्तमान अध्यक्ष अरुण चंडालिया ने अभातेयुप के अध्यक्ष एवं उनकी टीम का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया एवं उनके कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी क्रम में आगे तेरापंथ युवक परिषद उधना के सेवा संस्कार संगठन प्रचार प्रसार एवं एटीडीसी के प्रभारियों ने परिषद की चल रही गतिविधियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया।तत्पश्चात् तेयुप उधना द्वारा संचालित एटीडीसी भेस्तान में डेंटल चेयर उद्घाटन का बैनर अनावरण राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया। इसी क्रम में आगे उपाध्यक्ष जयेश जी मेहता एवं महामंत्री पवन जी मांडोत ने तेयुप उधना सेवा संस्कार संगठन के तीनों आयामों में गतिमान है एवं आगे भी परिषद और ऊंचाइयां प्राप्त करें ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की। तत्पश्चात् अभातेयुप से सुनील चंडालिया एवं अर्पित नाहर ने नव मनोनीत अध्यक्ष एवं पूरी अभातेयुप की टीम को यशस्वी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं मंगलकामनाएं प्रेषित की। इसी क्रम में आगे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी डागा ने अपने वक्तव्य की शुरुआत युवकों में जोश जगाने के लिए सुंदर पंक्ति
से की। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि
तेरापंथ युवक परिषद उधना सभी कार्यों में गतिशील परिषद है और आगे भी परिषद सभी कार्यों में सफलतम बने ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की। उधना परिषद के लिए विशेष बात यह रही कि राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने तेयुप उधना के निवर्तमान अध्यक्ष अरुण चंडालिया को अभातेयुप समिति सदस्य के रूप में चयन किया गया एवं सुनील चंडालिया को सरगम के राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में नियुक्ति की गई। कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ युवक परिषद उधना के उपाध्यक्ष हेमंत डांगी ने अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी डागा एवं उनकी टीम, महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल बाफना, उधना सभा अध्यक्ष पारसमल बाफना एवं उनकी टीम, महिला मंडल अध्यक्षा जस्सू बाफना एवं उनकी टीम, एवं आसपास से पधारे हुए सभी महानुभावों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन परिषद के मंत्री गौतम आंचलिया एवं सहमंत्री भगवती लाल हिरण ने किया।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/en-NG/register?ref=JHQQKNKN