शाकाहार है मानव धर्म

प्रो अनेकांत कुमार जैन

 

26/10/2021 सीनियर सिटीजन काउंसिल ऑफ दिल्ली में सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों को कई जैन विद्वानों ने संबोधित किया ।

 

प्रो वीरसागर जी ने सभी वक्ताओं का परिचय दिया तथा जीवन में धर्म की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । डॉ डी सी जैन जी ने वरिष्ठ नागरिकों की जीवन शैली को रेखांकित करते हुए कई महत्त्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की ।

 

प्रो अनेकांत कुमार जैन जी ने शाकाहार और अहिंसा विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में शाकाहार और जीव दया सबसे बड़ा धर्म है । यह धर्म जाति और संप्रदाय से परे है । हम अपना आधे से अधिक जीवन जी चुके हैं ,शेष जीवन में यदि दृढ़ता पूर्वक हम शाकाहार का पालन करते हैं तो पूरे जीवन के पाप धुल सकते हैं ।

 

सत्र का संचालन काउंसिल के अध्यक्ष श्री जे आर गुप्ता जी ने किया तथा अंत में सभी वक्ताओं को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया ।

One thought on “शाकाहार है मानव धर्म

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *