सेवाकीय कार्य निमित रोगप्रतिकारक क्षमता वर्धक टेबलेट का वितरण* – *तेयूप चलथान

अखिलभारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मुख्य तीन आयाम सेवा संस्कार और संगठन । इन्ही त्रिआयामी उदेश्यो को सार्थक करने के साथ गतिमान संस्था तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा कोरोना की स्थिति जहा अब संभलती दिखाई दे रही है और वेक्सीनेशन का आंकड़ा भी जहा 100 करोड़ के पार पहुंच गया । वहा तेयूप चलथान द्वारा मानव सेवाकिय कार्य निमित रोग प्रतिकारक क्षमता वर्धक टेबलेट का वितरण किया गया है । मानव सेवाकिय कार्यों में चलथान परिषद द्वारा रक्तदान , नेत्रदान, वेक्सिनेशन ,काढ़ा वितरण एवम हर यथा संभव कार्य किए गए है । संख्या की दृष्टि से भले परिषद छोटी है । पर अभातेयूप द्वारा निर्देशित हर कार्य को तेरापंथ युवक परिषद चलथान करने में सक्षम है । कुछ ही समय में तेयुप चलथान पुनः एक बार मानव सेवा के प्रति लोगो को जाग्रत करने हेतु शॉर्ट वीडियो की प्रस्तुति लेकर आ रही है । इससे पूर्व तेयूप चलथान द्वारा सेवा और संस्कार के दो शॉर्ट वीडियो प्रस्तुत कर चुकी है । टेबलेट वितरण कार्यक्रम में तेयूप के सभी अनमोल साथियों का सहयोग मिला । कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक ने की ।

One thought on “सेवाकीय कार्य निमित रोगप्रतिकारक क्षमता वर्धक टेबलेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *