मंगलभावना समारोह का आयोजन

 

~ बहिन वीनू संखलेचा का पारमार्थिक शिक्षण संस्थान लाडनूं में प्रवेश

जसोल – 25 अक्टूम्बर 2021

आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री धर्मेशकुमार के सानिध्य में बहिन वीनू संखलेचा के परमार्थिक शिक्षण संस्थान लाडनूं में प्रवेश के हेतु मंगलभावना समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

मुनि श्री धर्मेशकुमार ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान के संसार की भौतिक वादी सुख सुविधा छोड़कर संयम पथ पर अग्रसर होने जा रही बहिन वीनू संखलेचा के लिए बड़े ही गौरव की बात हैं। तेरापंथ धर्म संघ में एक और अध्याय जुड़ जाएगा, एवं जसोल से एक बहिन का पारमार्थिक शिक्षण संस्थान लाडनू में प्रवेश होने से जसोल का नाम स्वर्ण अक्षरों में जुड़ जाएगा।

मुनि श्री डॉ. विनोद कुमार , मुनि श्री यशवंत कुमार ने भी बहिन के प्रति मंगलभावना व्यक्त की।

इससे पूर्व कार्यक्रम का सुभारम्भ सुश्री दिव्या बोकड़िया के मंगलाचरण से हुआ। तेरापंथ महिला मंडल व कन्या मंडल एवं संखलेचा परिवार द्वारा स्वागत गीतिका का संगान किया गया। इस अवसर पर शंकरलाल ढ़ेलडिया, गौतमचंद सालेचा, शांतिलाल भंसाली, सुरेंद्र B. सालेचा, कांतिलाल ढ़ेलडिया, तेयुप अध्यक्ष जितेंद्र मंडोत, हितेश संखलेचा, नरेश चौपड़ा, टीना देवी संखलेचा, पुष्पादेवी बुरड़, प्रियंका देवी संखलेचा, संतोष देवी संखलेचा, सुश्री यशी संखलेचा सहित प्रबुद्ध वक्ताओं ने बहिन वीनू संखलेचा के लाडनूं प्रवेश के प्रति मंगलभावना व्यक्त की, साथ ही बहिन वीनू संखलेचा ने भी अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा विदाई गीत के साथ व तेरापंथ कन्या मंडल की और से संयोजिका कोमल श्रीश्रीमाल, कुनिका बागरेचा द्वारा आरती उतारकर, कुंकुम तिलक लगाकर, माला पहनाकर एवं श्रीफल देकर बहिन वीनू संखलेचा का अभिनदंन किया। दुपहर में समस्त संखलेचा परिवार एवं तेरापंथ समाज जसोल द्वारा बहिन वीनू को विदाई दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन कांतिलाल ढेलड़िया ने किया।

One thought on “मंगलभावना समारोह का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *