जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तारीख 24 oct 2021 को तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा जैन विधि से जन्मोत्सव का कार्यक्रम तेरापंथ युवक परिषद Atdc सह संयोजक श्री मनीष दक के जन्म दिवस पर जैन संस्कार विधि द्वारा उनके निवास स्थान चलथान पर परिपूर्ण किया गया। संस्कार के रूप मे तेयुप चलथान संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल एवम सह प्रभारी निर्मल दक उपस्थित रहे। नवकार मन्त्र द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत के साथ मंगलभावना यंत्र की स्थापना की गई । स्वास्तिक बनाकर हाथ में मोली बान्धकर जैन विधि द्वारा जन्मोत्सव विधिवत रूप से मनाया गया । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने श्री मनीष दक के 32वे जन्मदिवस पूर्ण होने पर उन्हें शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की आपका जीवन सदा मंगलमय हो । गुरुकृपा सदैव आप पर बनी रहे । कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद कोषाध्यक्ष अनिल दक एवं पारिवारिकजन भी उपस्थित रहे। तेयुप चलथान ने स्मृति भेंट प्रदान कर मंगलमय जीवन हेतु आध्यात्मिक मंगलकामनाएं प्रेषित की । जिसके फलस्वरूप श्री मनीष दक ने 33 माला नवकार मन्त्र व 51 सामयिक एवम 365 ॐ भिक्षु माला का संकल्प लेकर तेयुप चलथान को आध्यत्मिक भेंट के साथ अर्थ की भेंट देकर परिषद को आर्थिक दृष्टि से भी मजबूत किया । श्री मनीष दक ने इस शुभअवसर पर पधारे सभी तेयुप चलथान के साथीयो का हार्दिक आभार ज्ञापन किया । आज के कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक ने की ।

3 thoughts on “जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम-तेयुप चलथान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *