*दीपावली पूजन कार्यशाला बेनर का हुआ अनावरण – तेयूप चलथान*

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित दीपावली पुजन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा 24 अक्टूबर 2021 सुबह 9:00 बजे किया जाएगा । उस कार्यशाला निमित बने बेनर का अनावरण 22oct को तेयुप चलथान द्वारा रात्रि 10.30 बजे तेयूप चलथान साथियों एवम परामर्शक श्री की उपस्थिति में तेरापंथ भवन चलथान में किया गया । इस अवसर पर तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने सभी सदस्यों से सपरिवार इस कार्यशाला में जुड़ने का आह्वान करते हुवे कार्यशाला की विधिवत जानकारी दी गई । इस कार्यशाला को उधना से समाहित संस्कारक श्री मिश्रीमल नंगावत , श्री संजय बोथरा , श्री सुनील चंडालिया की सम्माननीय उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आचार्य तुलसी द्वारा दिए गए अवदान जैन संस्कार विधि को जन जन तक पहुंचाना है । कार्यशाला में तेरापंथ सभा , तेरापंथ महिला मंडल का भी विशेष सहयोग रहेगा ।

4 thoughts on “*दीपावली पूजन कार्यशाला बेनर का हुआ अनावरण – तेयूप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *