
*दीपावली पूजन कार्यशाला बेनर का हुआ अनावरण – तेयूप
चलथान*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित दीपावली पुजन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा 24 अक्टूबर 2021 सुबह 9:00 बजे किया जाएगा । उस कार्यशाला निमित बने बेनर का अनावरण 22oct को तेयुप चलथान द्वारा रात्रि 10.30 बजे तेयूप चलथान साथियों एवम परामर्शक श्री की उपस्थिति में तेरापंथ भवन चलथान में किया गया । इस अवसर पर तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने सभी सदस्यों से सपरिवार इस कार्यशाला में जुड़ने का आह्वान करते हुवे कार्यशाला की विधिवत जानकारी दी गई । इस कार्यशाला को उधना से समाहित संस्कारक श्री मिश्रीमल नंगावत , श्री संजय बोथरा , श्री सुनील चंडालिया की सम्माननीय उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आचार्य तुलसी द्वारा दिए गए अवदान जैन संस्कार विधि को जन जन तक पहुंचाना है । कार्यशाला में तेरापंथ सभा , तेरापंथ महिला मंडल का भी विशेष सहयोग रहेगा ।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/cs/register?ref=S5H7X3LP