जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण
जैन संस्कार विधि से पगड़ी दस्तूर उधना 20 अक्टूबर 2021 बुधवार। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना ने जैन संस्कार विधि के द्वारा पगड़ी दस्तूर का कार्यक्रम आयोजित उधना तेरापंथ भवन में किया गया आमेट निवासी उधना प्रवासी श्री कन्हैया लाल जी के अग्रज भ्राता एवं विकास सुनील के पूज्य पिताजी स्व श्री फतेह लाल जी कोठारी का दिनांक 17 अक्टूबर शनिवार को स्वर्गवास हो गया था।
जिनका पगड़ी दस्तूर 20 अक्टूबर बुधवार को तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा जैन संस्कार विधि से किया गया संस्कार अनिल चंडालिया एवं मिश्रीमल नंगावत एवं सुभाष जी चपलोत द्वारा जैन संस्कार विधि से मंत्रोचार से पगड़ी दस्तूर का कार्यक्रम संपादित किया गया। जैन संस्कार विधि अपनी विधि और एक अच्छी सोच के साथ कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई। संस्कारों ने मंगल मंत्रोचार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तेरापंथ युवक परिषद से अध्यक्ष मनीष दक, मंत्री गौतम आचलिया, संगठन मंत्री महेंन्द्र रांका, परिषद से साहित्य प्रभारी संदीप बाबेल एवं महानुभाव की उपस्थिति रही तेरापंथ उधना सभा के सहमंत्री मुकेश बाबेल ने शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पारिवारिक सदस्यों द्वारा मंगल भावना यंत्र की स्थापना की। तेयुप उधना के अध्यक्ष मनीष दक ने बताया कि कोठारी परिवार धर्म संघ के प्रति निष्ठावान परिवार है।युवक परिषद की ओर से अध्यक्ष मनीष दक ने कोठारी परिवार एवं संस्कारको के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में कोठारी परिवार की ओर से परिषद के सहमंत्री विकास कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.