*अभातेयुप सितम्बर मीडिया रिपोर्ट में मिला प्रथम स्थान – तेयूप चलथान*

 

*समस्त मीडिया जगत के प्रति विनम्र भाव से आभार*

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में उनकी 351 शाखा परिषद उनके द्वारा निर्देशित कार्यों को अपने अपने स्तर पर आयोजित करती है एवं उन कार्यों की मीडिया रिपोर्ट अलग-अलग न्यूज़पेपर में प्रकाशित करती है अभातेयूप की ही एक सशक्त शाखा तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा सितंबर माह में अपने द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट अलग-अलग न्यूज़पेपर में भेजी । सितम्बर माह 2021 में 67 बार चलथान परिषद की न्यूज लगी । अभातेयूप द्वारा आज 22 oct 2021 को सितम्बर माह की मीडिया रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । जिसमे तेरापंथ युवक परिषद चलथान ने 67 न्यूज के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस खुशनुमा अवसर पर तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने तेयुप चलथान मीडिया प्रभारी विकेश दक एवम जोधपुर से बहन मोनिका चोरडिया की भुरी भुरी प्रसंशा करते हुवे समस्त मीडिया जगत प्रवासी एकता, दिव्यांग जगत, सुरभि सलोनी, मारवाड़ आंचल, लोकतेज, विद्रोही आवाज, जैन वाणी, अतुल्य हिंदुस्तान, हिमालया, जनगण, खबरचक्र, जोधपुर हुकुमनामा, शाबाश इंडिया, राजस्थान पत्रिका, वर्तमान संवाद, राजरंग टाइम्स, स्वराज्य तोरण, जलते दीप, S 9 न्यूज, पब्लिक सूरत, प्रादेशिक न्यूज गुजरात, भास्कर न्यूज, न्यूज प्लस, जोधपुर एक्सप्रेस, तीसरा प्रहर, नेता बने अभिनेता, टाइम्स ऑफ ब्लू सिटी, नगर प्रभा, गुरुज्योति पत्रिका, मरू लहर, सीमांत रक्षक, सूर्यनगरी तहलका, दैनिक प्रतिनिधि एवम मीडिया से जुड़े सभी सम्मानित महानुभाओ का जिन्होंने तेयूप चलथान परिषद् का सहयोग किया उन सभी का आभार ज्ञापन किया।

3 thoughts on “*अभातेयुप सितम्बर मीडिया रिपोर्ट में मिला प्रथम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *