संकल्प संगठन यात्रा प्रथम चरण – तेयुप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का आयाम संकल्प संगठन यात्रा के तहत तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा परिषद के सभी साथियों की सार संभाल एवं नए सदस्यों को परिषद में जोड़ने हेतु इस संकल्प संगठन यात्रा का आयोजन किया गया । नवकार मंत्र के शुभ उच्चारण से संकल्प संगठन यात्रा के क्रम को प्रारम्भ किया गया । संकल्प संगठन यात्रा 3 पार्ट में करने हेतु व्यवस्थित प्रारूप के साथ तेयुप चलथान साथियों द्वारा प्रथम चरण में 5 दिन चली इस संगठन यात्रा में परिषद के 20 साथियों की उनके निवास स्थान पर जाकर सार संभाल की एवं साथ ही 5 नए सदस्यों को भी जोड़ा गया । परमपूज्य गुरुदेव की तस्वीर सभी साथियों को भेंट कि गई ।
तेयुप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने कहा कि 50 सदस्यों के साथ गतिमान तेयूप चलथान परिषद में इस वर्ष 13 नए सदस्यों को जोड़ने का संकल्प लिया गया है और उस लक्ष्य को तेयुप चलथान इस संकल्प संगठन यात्रा में पूरा करने का प्रयास करेगी ।
नए जुड़े सदस्यों का अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ द्वारा शाब्दिक स्वागत किया गया । एवम उन्हे परिषद कार्यों में निरन्तर जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया । संगठन मंत्री राकेश बाबेल , संगठन प्रभारी अशोक कुमठ , सह प्रभारी दिनेश गांधी द्वारा इस संकल्प संगठन यात्रा के प्रथम पार्ट को सुव्यवस्थित रूप से सफल बनाया गया । संकल्प संगठन यात्रा की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक एवम सह प्रभारी शुभम नौलखा द्वारा की गई ।