कार्यक्रम जोड़ संबंधित समस्याएं एवं कैसी हो जीवन शैली विषय पर सेमिनार दिनांक 17 अक्टूबर 2021, रविवारस्थान तेरापंथ भवन – उधना लाभार्थी 50 से अधिक कार्यकर्ता ATDC प्रभारी ललित चंडालिया, ATDC प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढिलीवाल, ज्ञानशाला प्रभारी मनोज बाबेल, प्रचार प्रसार प्रभारी अमित बड़ौला, संगठन प्रभारी प्रकाश श्रीश्रीमाल, संगठन सहप्रभारी राकेश चोरड़िया, कार्यसमिति सदस्य नीलेश सिंघवी, नितेश हिरण एवं उत्कर्ष खाब्यातेरापंथ युवक परिषद द्वारा विश्व आर्थिटिस दिवस पर दिनांक 17 अक्टूबर 2021, रविवार को जोड़ संबंधित समस्याएं एवं कैसी हो जीवन शैली विषय पर सेमिनार तेरापंथ भवन उधना में आयोजित किया गया। जिसमें विश्व विख्यात ऑर्थो सर्जन डॉ. धीरज मरोठी (जैन) ने वर्तमान की हमारी जीवनशैली में जो भी गलत पद्धतियां, गलत तरीके, खानपान संबंधी दोष है उनकी ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुए अत्यंत सरल तरीको, सहज उपायों के द्वारा हमारी जीवन शैली में धीरे-धीरे कैसे परिवर्तन कर हम सुखी, स्वास्थ्यमय, निरोगी जीवन जी सकें एवं जोड़ संबंधी समस्याओं को नियमित घरेलू व्यायाम करके कैसे कम किया जा सके उसका विधिवत प्रारूप से समझाकर विभिन्न जिज्ञासाओं का समुचित समाधान भी दिया।इस सेमिनार में तेरापंथी सभा उधना अध्यक्ष पारसमल बाफना एवं टीम, महिला मंडल अध्यक्षा जस्सू बाफना एवं टीम, किशोर मंडल, तेयुप उधना के उपाध्यक्ष हेमंत डांगी, सहमंत्री भगवती लाल हिरण, पूर्व अध्यक्ष अशोक बोहरा, संजय बोथरा एवं श्रावक समाज से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सेमिनार के फेसबुक लाइव प्रसारण में प्रचार प्रसार प्रभारी अमित बड़ौला का पूर्ण सहयोग रहा। डॉ. धीरज मरोठी एवं डॉ सिद्धार्थ का साहित्य भेंट कर आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ATDC प्रभारी ललित चंडालिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी समस्त महानुभावों का तेयुप उधना तथा ATDC टीम की तरफ से हार्दिक आभार ज्ञापित करते हैं।

ओम अर्हम्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *