जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश उधना
दिनांक 15 अक्टुबर गुरुवार
जैन संस्कार विधि- बने जन जन की विधि इस हेतु से तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा श्री नवनीत बिकानेरिया के नूतन गृह प्रवेश को जैन संस्कार विधि से संस्कारक टीम मिश्रीमल नंगावत , ललित चंडालिया, संजय बोथरा, नेमीचंद कावड़िया ने करवाया। विधि का शुभारंभ नमस्कार
महामंत्रोच्चार से कर, संस्कारक संजय बोथरा, ललित चंडालिया ने मंगलाचरण किया। तत्पश्चात संस्कारको ने विभिन्न मंगल मंत्रोच्चारण द्वारा आपस में एक दूसरे के तिलक कर, मौली बांधकर एवं परिवार के सभी सदस्यों को तिलक कर,मौली बांधकर विधी को गतिमान किया। लोगस्स पाठ के बाद तेयुप
अध्यक्ष मनीष दक, पदाधिकारीगण एवं बीकानेरिया परिवार के सदस्यों से साथ मिलकर मंगल भावना यंत्र की स्थापना की। संस्कारक नेमीचन्द कावडियया ने मंगल भावना यंत्र की संक्षिप्त जानकारी दी। संस्कारों द्वारा पुनः मंत्रोच्चार कर नूतन गृह प्रवेश में सुख समृद्धि का उत्तरोत्तर विकास हो ऐसा मंगल आशीर्वाद प्रदान किये । संस्कार विधि इस कार्यक्रम में उधना सभा अध्यक्ष श्री पारस जी बाफना मंत्री जवेरीमल दुगड़ सभा पदाधिकारी सहित टीम, तेयुप के अध्यक्ष श्री मनीष दक,मंत्री गौतम आंचलिया,उपाध्यक्ष अर्पित नाहर, उपाध्यक्ष हेमंत डांगी, सहमंत्री भगवती लाल हिरण, संस्कार प्रभारी मनीष कावड़िया उपस्थित थे। सभा अध्यक्ष पारस बाफना,परिषद अध्यक्ष मनीष दक ने अपने विचार प्रेषित किये।
परिवार की तरफ से अनिल बीकानेरिया एवं बसंतीलाल नाहर ने संस्कारक टीम,तेरापंथ सभा, तेयुप टीम तथा आगंतुक सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। संस्कारक मिश्रीमल नंगावत ने मंगलपाठ सुनाकर मंगल गृह प्रवेश विधी को सानन्द सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम का संचालन संस्कारक ललित चंडालिया ने किया।
5xFAD mouse pups at postnatal day 1 2 were genotyped using primer probes and real time polymerase chain reaction analysis of 1 mm tail snip samples order priligy online
get generic cytotec price Minor 1 labetalol, neostigmine
Ищите в гугле
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.