*तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा तेरस निमित भिक्षु भक्ति संध्या का आयोजन – तेयुप चलथान*
तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा तारीख 18 Oct 2021 तेरस के दिन भिक्षु भक्ति संध्या के कार्यक्रम का आयोजन सुरेशकुमार, निमेषकुमार, सुनील कुमार नौलखा पर्वत पटिया मगोब के निवास स्थान पर किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा चलथान एवम टीम , तेयुप चलथान एवम टीम , महिलामंडल चलथान एवम पर्वत पटिया सभा , पर्वत पटिया से तेयूप साथियों ने भी इस भक्ति संध्या में भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुवात “ओम भिक्षु नमो नम: जय भिक्षु नमो नम: स्वामी भिक्षु नमो नम: गुरुवर भिक्षु नमो नम:” के जप के साथ हुई। तेयुप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने भिक्षु भक्ति संध्या में पधारे सभी श्रावक श्राविकाओं का शाब्दिक स्वागत किया । चलथान तेयुप द्वारा महीने की दोनों तेरस पर घर घर जाकर भक्ति संध्या का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद चलथान के फेसबुक पेज पर लाइव भी किया जाता है । इस कार्यक्रम के संयोजक संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल एवं संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक थे । भक्ति संध्या में मीना नौलखा, शगुन डागा, तेयूप पर्वत पटिया संगठन मंत्री मुकेश बाबेल, शोर्य नौलखा, रिधम नौलखा, चार्वी नौलखा ने अपने गीतो की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में तेजमल नौलखा, सोहनलाल बाबेल, रामलाल चंडालिया, कमल पुगलिया, राकेश चोरडिया, महावीर नौलखा एवम तेयूप चलथान टीम के साथियों के साथ तकरीबन 50 भिक्षु भक्तो की उपस्थिति रही । तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने तेयूप चलथान की ओर से आभार ज्ञापन किया। परिवार की ओर से आभार ज्ञापन सुनील नौलखा ने किया । इस कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा की गई।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/de-CH/register-person?ref=UM6SMJM3
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.