
कार्यक्रम मेगा जोड़ चेकअप कैंप दिनांक: 17 अक्टूबर 2021, रविवार स्थान आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर – उधना लाभार्थी 37 कार्यकर्ता ATDC प्रभारी ललित चंडालिया, ATDC प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढिलीवाल, ज्ञानशाला प्रभारी मनोज बाबेल, संगठन प्रभारी प्रकाश श्रीश्रीमाल, किशोर मंडल प्रभारी बसंत बैद, कार्यसमिति सदस्य नीलेश सिंघवी एवं उत्कर्ष खाब्यातेरापंथ युवक परिषद द्वारा मेगा जोड़ चेकअप कैंप का शुभारंभ 11:30 बजे अचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, श्री महावीर चिकित्सालय, उधना तीन रस्ता पर हुआ। जिसमें विश्व विख्यात ऑर्थो सर्जन डॉ. धीरज मरोठी (जैन) सर एवं टीम ने 35 पेशेंट तथा 2 स्थानकवासी संप्रदाय की साध्वी श्री जी का चेकअप अत्यंत राहत दर पर कर उन्हें उचित स्वास्थ्य परामर्श एवं समाधान प्रदान करवाया। चेकअप कैंप में तेयुप अध्यक्ष मनीष दक, मंत्री गौतम आंचलिया, उपाध्यक्ष हेमंत डांगी, निवर्तमान अध्यक्ष अरुण चंडालिया एवं पूर्व अध्यक्ष संजय बोथरा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।इस सेमिनार एवं कैंप के प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढ़ीलीवाल ने विशिष्ट श्रम संपादित किया, ATDC प्रभारी ललित चंडालिया,सहप्रभारी रौनक श्री श्रीमाल,जिमी पितलिया आप ने भी विशिष्ट सहयोग संपादित किया प्रचार-प्रसार टीम, किशोर मंडल से कर्मठ सदस्य मानव दुगड़, सहयोगी कार्यकारिणी सदस्य,भवन स्टाफ, ÀTDC स्टाफ, डॉ.साहब एवं टीम, एक्सरे टेक्निशियन दिगेश पटेल एवं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी समस्त महानुभावों का तेयुप उधना तथा ATDC टीम की तरफ से हार्दिक आभार ज्ञापित करते हैं।
ओम अर्हम्
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.